मैं और चार्ल्स
कलाकार :
निर्देशक :प्रवाल रमन
रिलीज :7 मार्च, 2014
सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज की जिंदगी पर बनी फिल्मइस फिल्म में अभिनेता रणदीप हुडा लीड रोल निभा निभा रहे हैं. पिछले दिनों इसका फस्र्ट लुक जारी हुआ. फिल्म को प्रवाल रमन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी 1986 में चार्ल्स शोभराज के दिल्ली के तिहाड़ जेल को तोड़ कर भागने के ईद-गिर्द बुनी गयी है. यह तथ्य वाकई हैरान करनेवाला है कि शोभराज देश के सबसे कड़ी सुरक्षावाले तिहाड़ जेल से भाग निकला था. इस मामले की जांच आइपीएस अधिकारी अमोद कांत कर रहे थे. अमोद कांत ने मामले की जांच के बाद जो सूचना दी है, फिल्म उन्हीं सूचनाओं पर आधारित है. फिल्म को बनाने के लिए कहानी से जुड़े अधिकार (कॉपीराइट) प्रवाल ने अमोद से खरीदे हैं. शूटिंग खत्म हो पूरी हो चुकी है और परदे पर जल्द रणदीप का नया अवतार दिखेगा.

