वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि अब समय आ गया है कि एनएसजी में भारत की सदस्यता के मुद्दे को उठाया जाए और उनका देश इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए अवसरों की तलाश जारी रखेगा.
अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी की भारत यात्रा से पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दक्षिण एशिया से संवाददाताओं के एक समूह से कहा, ‘‘निश्चित रुप से हम अपने भारतीय सहयोगियों के साथ आगे काम करते रहेंगे और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) के अन्य सदस्यों के साथ भी काम जारी रखेंगे.’ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट और निश्चित हैं कि भारत एनएसजी में सदस्यता के लिए आवश्यक मानकों को पूरा करता है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उनका मानना है कि अब वक्त आ गया है कि एनएसजी में भारत की सदस्यता का मामला उठाया जाये.’ अधिकारी ने कहा, ‘‘मेरे पास इसमें और कुछ जोड़ने के लिए नहीं है, पर मेरा मानना है कि हम इस मामले को आगे बढ़ाने और इसे लेकर जारी बातचीत एवं संवाद के लिए अवसरों की तलाश करते रहेंगे.’