ब्रिजपोर्ट (अमेरिका) : कनेक्टिकट के एक घर में चल रही एक पार्टी में हुई गोलीबारी में 13 लोग घायल हो गए. इस पार्टी में बडी संख्या में मेहमानों ने शिरकत की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनका कहना है कि राज्य के सबसे बडे शहर में हुई यह एक असामान्य हिंसक घटना है. ब्रिजपोर्ट पुलिस का मानना है कि दो बंदूकधारियों ने पार्टी में शामिल हुए करीब 100 लोगों पर घर आंगन में बाड की आड लेकर हमला किया. घटना स्थानीय समयानुसार देर रात लगभग एक बजकर 30 मिनट पर हुई.
कप्तान ब्रायन फिट्जगेराल्ड ने कल दोपहर एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पार्टी में बडी संख्या में लोगों ने शिरकत की थी, ऐसे में कुछ लोगों ने गोलीबारी को आतिशबाजी समझ लिया. पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी है और वह गवाहों और पीडितों से जानकारी एकत्र कर रही है.
फिट्जगेराल्ड ने कहा कि पुलिस को घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. वह यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पार्टी में गया कोई व्यक्ति ही तो हमलावर नहीं था. पुलिस प्रमुख अर्मांडो जे पेरेज ने कहा, ‘हम जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी करेंगे.’

