10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले ही दौर में हारकर ओलंपिक से बाहर हुए योगेश्वर दत्त, रेपचेज में भी भाग्‍य ने नहीं दिया साथ

रियो डि जिनेरियो : भारत को पहलवान योगेश्वर दत्त के आज यहां रियो ओलंपिक खेलों में पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में मंगोलिया के गंजोरिजिन मंदाखनारन से हारने से करारा झटका लगा. लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर रियो ओलंपिक से बाहर हो गये हैं. दत्त को पहले ही […]

रियो डि जिनेरियो : भारत को पहलवान योगेश्वर दत्त के आज यहां रियो ओलंपिक खेलों में पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में मंगोलिया के गंजोरिजिन मंदाखनारन से हारने से करारा झटका लगा.

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर रियो ओलंपिक से बाहर हो गये हैं. दत्त को पहले ही राउंड में हारने के बाद भी कांस्‍य जीतने का मौका मिल रहा था, लेकिन उनको पहले दौरे में हराने वाले मंगोलियाई प्रतिद्वंद्वी प्री-क्‍वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गया है. गंजोरिजिन के हार के साथ ही दत्त का रियो में सफर समाप्‍त हो गया है.

मंगोलियाई के पहलवान ने योगेश्वर को 0-3 से हारा दिया. शुरू से ही योगेश्वर मंदाखनारन पर पकड़ नहीं बना सके, जो बहुत तेजी से मूव कर रहे थे. शुरुआती पीरियड में मंदाखनारन ने योगेश्वर की निष्क्रियता के कारण 30 सेकेंड में एक अंक हासिल किया और 1-0 से बढ़त बनायी. इसके बाद मंदाखनारन रक्षात्मक स्थिति से अचानक आक्रामक हो गये और उन्होंने योगेश्वर को गिराकर तेजी से दो अंक जुटा लिये.

पहले पीरियड में अब बस एक मिनट बचा था, लेकिन योगेश्वर अपने प्रतिद्वंद्वी पर शिंकजा कसने में नाकाम रहे और ब्रेक तक 0-3 से पिछड़ गये. घुटने की चोट से जूझने के बाद इस साल मार्च में रियो खेलों के लिये क्वालीफाई होने वाले योगेश्वर से दूसरे पीरियड में रुख पलटने की उम्मीद थी लेकिन वह वापसी नहीं कर सके. बाउट के अंतिम मिनट में उसने अपने प्रतिद्वंद्वी को गिराने की कोशिश की लेकिन सारे प्रयास विफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें