10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रियो 2016 : बैडमिंटन में चांदी जीतने के बाद सिंधु पर इनामों की बारिश

रियो डी जिनेरियो : रियो ओलंपिक में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाने वाली हैदराबाद की पीवी सिंधु पर इनामों की बारिश हो रही है. सबसे पहले दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंधु को 2 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की. उसके बाद उनपर बधाईयों और इनामों की बारिश होने लगी. आंध्र […]

रियो डी जिनेरियो : रियो ओलंपिक में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाने वाली हैदराबाद की पीवी सिंधु पर इनामों की बारिश हो रही है. सबसे पहले दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंधु को 2 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की. उसके बाद उनपर बधाईयों और इनामों की बारिश होने लगी. आंध्र प्रदेश सरकार ने 3 करोड़ रुपये नगद और प्लॉट देने की घोषणा की. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश सरकार ने सिंधु को सरकारी नौकरी की भी पेशकश की है. तेलंगाना सरकार ने 3 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है. सिंधु को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सिंधु को 50 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. आंध्र प्रदेश सरकार ने सिंधु के कोच गोपीचंद को भी 50 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

दिल्ली सरकार ने सिंधु का 2 करोड व साक्षी को 1 करोड रुपये देने की घोषणा की

दिल्ली सरकार ने ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को दो करोड रुपये तथा कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को एक करोड रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुबह हरियाणा के रोहतक में साक्षी के परिजनों से मिले और दोनों ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार की घोषणा की. उन्होंने साक्षी के पिता सुखबीर मलिक को भी पदोन्नति की पेशकश की जो दिल्ली परिवहन निगम में बस कंडक्टर हैं. सिसोदिया ने कहा है कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रत्येक खिलाडी को चार करोड रुपये भी दिए जाएंगे.

सिंधु को 3 करोड रुपये व सरकारी नौकरी देगा आंध्र प्रदेश सरकार

आंध्र प्रदेश सरकार ने पीवी सिंधु के लिए कई पुरस्कारों की घोषणा की जिसमें तीन करोड रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘हम राज्य की नयी राजधानी अमरावती में उन्हें मकान के लिए 1000 वर्ग गज जमीन देंगे और राज्य सरकार में ग्रुप एक अधिकारी का पद भी.’ उन्होंने कहा कि सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. अतीत में कर्णम मल्लेश्वरी, गोपीचंद और अन्य को दिए पुरस्कारों को याद करते हुए नायडू ने कहा, ‘सिंधु सभी भारतीय का गौरव बन गई हैं. हम उनके लिए पुरस्कारों की घोषणा करते हैं. हम देश को गौरवांवित करने वाले खिलाडियों को सम्मानित करते रहे हैं.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने देश को अभूतपूर्व सम्मान दिलाया है.’

तेलंगाना सरकार ने सिंधु को 5 करोड रुपये देने की घोषणा की

तेलंगाना सरकार ने पीवी सिंधु को पांच करोड रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. यहां सचिवालय में राज्य कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि फैसला किया गया है कि सिंधु को पांच करोड का नकद पुरस्कार और 1000 वर्ग गज जमीन दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने साथ ही इच्छुक होने पर सिंधु को सरकारी नौकरी की भी पेशकश की. राव ने कहा, ‘खेल हस्तियों को उत्साहित करने की जरुरत है. जैसे कि सानिया मिर्जा जिन्होंने सरकार के प्रोत्साहन के बाद कई टूर्नामेंट जीतकर देश को गौरवांवित किया. हम उम्मीद करते हैं कि सिंधु भी भविष्य में और टूर्नामेंट जीतकर देश को गौरवांवित करेंगी. वह 22 अगस्त को हैदराबाद आ रही है. कैबिनेट ने उनका भव्य स्वागत करने का फैसला किया है.’ मुख्यमंत्री ने सिंधु के कोच पी गोपीचंद को भी एक करोड रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.

हैदराबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्‍यक्ष देंगे BMW

हैदराबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्‍यक्ष चामुण्‍डेश्‍वरनाथ ने पीवी सिंधु को चमचमाती BMW कार देने की घोषणा की है. चामुण्‍डेश्‍वरनाथ भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के गहरे मित्रों में से एक हैं. 2012 लंदन ओलंपिक में मेडल जीतने वाली साइना नेहवाल को भी चामुण्‍डेश्‍रनाथ ने BMW कार देकर सम्मानित किया था.

मध्यप्रदेश सरकार देगी 50 लाख रुपये का नगद इनाम

मध्‍यप्रदेश सरकार ने भी पीवी सिंधु को रियो ओलंपिक में पदक जीतने के उपलक्ष्‍य में 50 लाख रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधु को 50 लाख और साक्षी मलिक हो 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि खेल को प्रोत्साहन देने के लिउ राज्य सरकार हमेशा प्रयासरत है.

BPCL ने की सिंधु को पदोन्नति व 75 लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीपीसीएल ने पीवी सिंधु को 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और पदोन्नति देने की घोषणा की. सिंधु 2013 से भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के साथ जुडी हैं और फिलहाल हैदराबाद कार्यालय में सहायक प्रबंधक (खेल) के रूप में काम करती हैं. सिंधु के लिए 75 लाख के पुरस्कार की घोषणा करते हुए बीपीसीएल के सीएमडी एस वरदराजन ने कहा कि इस स्टार बैडमिंटन खिलाडी को उप प्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel