22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीवी सिंधु को तीन करोड रुपये, सरकारी नौकरी देगा आंध्र प्रदेश सरकार

विजयवाड़ा :आंध्र प्रदेश सरकार ने ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु के लिए कई पुरस्कारों की घोषणा की जिसमें तीन करोड रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘हम राज्य की नयी राजधानी अमरावती में उन्हें मकान के लिए 1000 वर्ग गज जमीन देंगे और राज्य […]

विजयवाड़ा :आंध्र प्रदेश सरकार ने ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु के लिए कई पुरस्कारों की घोषणा की जिसमें तीन करोड रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘हम राज्य की नयी राजधानी अमरावती में उन्हें मकान के लिए 1000 वर्ग गज जमीन देंगे और राज्य सरकार में ग्रुप ए अधिकारी का पद भी.’ उन्होंने कहा कि सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे.

अतीत में कर्णम मल्लेश्वरी, गोपीचंद और अन्य को दिए पुरस्कारों को याद करते हुए नायडू ने कहा, ‘सिंधु सभी भारतीय का गौरव बन गयीं हैं. हम उनके लिए पुरस्कारों की घोषणा करते हैं. हम देश कोगौरवान्वितकरने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते रहे हैं.’ नायडू की अध्यक्षता के आज बैठक करने वाली राज्य की कैबिनेट ने ओलंपिक में प्रेरित करने वाली जीत के लिए सिंधु को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने देश को अभूतपूर्व सम्मान दिलाया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें