भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु रियो ओलंपिक के महिला सिंगल्स मुक़ाबले में क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गई हैं.
प्री क्वार्टर फ़ाइनल मैच में उन्होंने चीनी ताईपे की ताइ ज़ू यिंग को सीधे सेटों में 21-13, 21-15 से हरा दिया है.
40 मिनटों चले इस मैच में सिंधु ने ताक़तवर शॉट लगाकर अपनी विरोधी को कोई मौक़ा नहीं दिया.
अब क्वार्टर फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला चीन की वांग यिहान से 17 अगस्त को होगा.
इससे पहले सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को मात देकर अंतिम 16 में जगह बनाई थी.
इससे पहले भारत के ही के श्रीकांत भी पुरुष बैडमिंटन स्पर्धा में अंतिम आठ में पहुंच गए हैं.
श्रीकांत ने दुनिया के पाँचवें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के यान ओ योर्गन्सन को लगातार गेम्स में 21-19, 21-19 से हराया.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)