वॉशिंगटन : अमेरिका ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापक वार्ता और आतंकवाद विरोधी मामलों में सहयोग को प्रोत्साहित करेगा जो कि दोनों देशों के हित में है. विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘हम भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापक वार्ता और आतंकवाद विरोधी मामलों में सहयोग को प्रोत्साहित करेंगे. हमने यह कई बार कहा है.’ उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से कार्रवाई करने की सलाह देते हुए एक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘यह दोनों देशों के हित में है. यह उस क्षेत्र के हित में भी है. सच कहूं तो यह अमेरिका के हित में भी है.’
टोनर ने कहा, ‘यह जरुरी है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को रोकने के लिए भरसक कोशिश करे, ताकि वे न केवल पाकिस्तान में बल्कि क्षेत्र में कहीं भी आतंकी करतूतों को अंजाम न दे पाएं. इसके लिए व्यापक सहयोग, व्यापक वार्ता महत्वपूर्ण है.’ उन्होंने कहा, ‘हम इस संबंध में हर प्रयास को प्रोत्साहित करेंगे.’