निकोला टेस्ला महान आविष्कारक व इंजीनियर थे, जिनका थॉमस एडीसन के आविष्कारों में बहुत बड़ा योगदान रहा है. टेस्ला का जन्म 10 जुलाई 1856 को ऑस्ट्रियन स्टेट (अब क्रोशिया) में हुआ था. बाद में उन्होंने अमेरिका की नागरिकता ग्रहण कर ली. उनके बारे में कहा जाता है कि वह व्यक्ति जिसने पृथ्वी को प्रकाश से सजाया. उसने विद्युत तथा चुंबक के क्षेत्रों में अनेक क्रांतिकारी आविष्कार किये. इसमें विद्युत वितरण का आधुनिक सिस्टम यानी एसी पावर सिस्टम, एसी मोटर का आविष्कार इत्यादि प्रमुख हैं.
शुरू में कुछ कंपनियों में काम करने के बाद टेस्ला ने पेरिस में कॉन्टीनेंटल एडीसन कंपनी ज्वाइन की. इस बीच उसने कुछ अलग प्रकार के डायनमो विकिसत किये. तभी उन्हें अमेरिका के महान आविष्कारक थॉमस अल्वा एडीसन के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने एडीसन की कंपनी को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया, लेकिन शीघ्र ही दोनों में विवाद हो गया, जो बड़े पैमाने पर विद्युत वितरण प्रणाली को लेकर था.
टेस्ला ने उनकी कंपनी को अलविदा कह उद्योगपति जार्ज वेस्टिंग हाउस के साथ मिल कर नयी कंपनी की बुनियाद डाली, जिसने एसी करेंट की उपयोगिता को दुनिया के सामने रखा. टेस्ला ने चक्रीय चुंबकीय क्षेत्र के सिद्धांत की खोज की. उनका एक अन्य महत्वपूर्ण आविष्कार एसी विद्युत मोटर है, जिसने डीसी विद्युत सिस्टम को पूरी तरह हाशिये पर ला दिया. उन्होंने ही नियाग्रा जल प्रपात पर पहला जल विद्युत पावर स्टेशन तैयार किया, जिसके बाद न केवल अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया में एसी विद्युत वितरण सिस्टम को स्वीकार कर लिया गया.
वैसे तो मारकोनी को रेडियो का आविष्कारक माना जाता है, लेकिन यह भी सच है कि इसमें टेस्ला का भी योगदान कम नहीं. यही नहीं, उन्होंने वायरलेस पावर सप्लाई का विचार दिया, जो बाद में लेजर किरणों का आधार बना. अपने एक प्रेजेंटेशन में उन्होंने लाखों वोल्ट की आकाशीय बिजली बनाकर सबको दंग कर दिया था. टेस्ला के उल्लेखनीय कार्यो के सम्मान में अमेरिका 10 जुलाई को निकोला टेस्ला दिवस मनाता है. भौतिकी में चुंबकीय क्षेत्र की इकाई को उनके नाम पर ही ‘टेस्ला’ रखा गया है.
निकोला टेस्ला
जीवनकाल : 1856-1943

