मोबाइल में सेंसर
एपल ने अपने इतिहास में पहली बार आइफोन के दो मॉडल- आइफोन 5 (एस) और 5(सी) एक साथ उतारे. आइफोन 5 (एस) की बड़ी खूबी रही इसमें लगा टच आइडी फिंगरप्रिंट सेंसर. इससे डिस्प्ले अनलॉक किया जा सकता है या स्टोर से खरीदारी की जा सकती है, जिसके लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ती. इसके बाद एचटीसी ने भी वन मैक्स फैबलेट में फिंगरप्रिंट स्कैन टेक्नोलॉजी को इंट्रोड्यूस किया. अब सैमसंग भी फिंगरप्रिंट सेंसरवाले स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है.
कव्र्ड मोबाइल
सैमसंग ने दुनिया का पहला कव्र्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ‘गैलक्सी राउंड’ निकाला. गैलक्सी राउंड में 5.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें बाएं-दाएं तरफ से हल्का सा कर्व है. इसके बाद एलजी ने भी कव्र्ड स्क्रीनवाला स्मार्टफोन ‘जी फ्लेक्स’ लांच किया. सैमसंग गैलेक्सी राउंड में कर्व दाएं-बाएं है, जबकि एलजी जी फ्लेक्स में कर्व ऊपर से नीचे की तरफ है.
नेत्रहीनों के लिए स्मार्टफोन
अप्रैल, 2013 में भारत की एक कंपनी ने विश्व का पहला नेत्रहीनों के लिए स्मार्टफोन फोन बनाया. इस फोन से नेत्रहीन कॉल करने के अलावा इ-मेल और एसएमएस भी पढ़ सकते हैं. सुमित डागर कंपनी ने भारत साकार के मदद से यह फोन बनाया है. उम्मीद की जा रही है कि अगले वर्ष के शुरुआत में ही यह फोन मार्केट में आ जायेगा.
कुछ ही सेकेंड में मोबाइल चार्ज
मई, 2013 में ही भारतीय मूल की 18 वर्षीय अमेरिकी नागरिक ईशा खरे ने ऐसा उपकरण बनाया है, जो 30 सेकेंड में ही मोबाइल को चार्ज कर देगा. इस गैजेट के खोज के लिए उन्हें 50 हजार डॉलर का इनाम भी मिला है.
गूगल का ग्लास
साल 2013 के लिए तकनीकी के क्षेत्र में सबसे चर्चित खबर रही गूगल ग्लास. गूगल ने इसी महीने इसमें कुछ विशेष फीचर जोड़े हैं जिसके जरिए इसे पहनने वाले पलक झपकाते हुए तसवीरें ले सकते हैं. गूगल के अनुसार यह कैमरे के बटन और आवाज से काम करने वाले उपकरणों से भी तेज काम करता है. यह उस समय भी काम करता है, जब इसका डिसप्ले बंद हो. गूगल ग्लास इसमें स्क्रीन को लॉक करने और इसके जरिए यूट्यूब पर वीडियो शेयर करने की भी सुविधा दी गयी है.