इसलामाबाद: साउथ कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बालों के ज्वाइंट ऑपरेशन में मारे गये हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का पाकिस्तान लगातार किसी नायक की तरह महिमामंडन कर रहा है. वानी को पहले से ही शहीद बता चुका पाकिस्तान अब उसे हीरो बना रहा है. पाकिस्तान में स्पेशल चलायी जा रही आजादी ट्रेन को बुरहान वानी के पोस्टर से पाट दिया गया है. ट्रेन के डब्बे और सभी कोच बुरहान वानी समेत कश्मीर की कई तसवीरों से रंगे हैं. इसमें कश्मीरियों की भी तसवीरें लगा कर यह बताया गया है कि वह भारतीय सेना से कितने सताये जा रहे हैं.
हर दिन नयी चाल चल रहा है पाकिस्तान
भारत से हर बार मुंह की खानेवाला पाकिस्तान भारत को घेरने के लिए हर बार नयी चल चलता है. उसका नया पैंतरा बुरहान वानी को लेकर है. पाक के पीएम नवाज शरीफ ने बुरहान वानी को शहीद घोषित किया. शरीफ ने उसके समर्थन में 19 जुलाई को ब्लैक डे मनाया था. उन्होंने कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की मांग की. कहा कश्मीर एक दिन जरूर पाकिस्तान का हिस्सा होगा. पाक कई बार यूएन में भी हार चुका है.
क्या है आजादी स्पेशल ट्रेन
पाकिस्तान इस ट्रेन को अपनी आजादी की सालगिरह पर हर साल 14 अगस्त को चलाता है. विभिन्न झांकियों और फोटो प्रदर्शनी से सजी यह ट्रेन पूरे पाकिस्तान का भ्रमण करती है. पाकिस्तान के कला संस्कृति को प्रदर्शित करती है. यह ट्रेन पाकिस्तान के सभी प्रांतों की विविधता को समेटता है. 11 अगस्त को इसलामाबाद के मार्गिल्ल रेलवे स्टेशन से खुलेगी. इस उद्घाटन पाकिस्तान के रेल मंत्री ख्वाजा साद रफिक करनेवाले हैं. यह पीओके कश्मीर और गिलगिट बालटिस्तान को भी शामिल करता है.