रियो डि जिनेरियो : अपने बेटे अवतार सिंह का ओलंपिक में खेलने का सपना पूरा करने के लिए एक समय अपने सावधि जमाखाते तोड़ने वाले उनके माता पिता उनकी हौसला अफजाई के लिए यहां पहुंच गए हैं. अवतार बुधवार को यहां के बारा डा तिजुका के कारिओका एरिना 2 में अपना अभियान शुरू करेंगे.
Advertisement
ओलंपिक में बेटे की हौसला अफजाई के लिए तोड़ दी 21 साल की जमा पूंजी
रियो डि जिनेरियो : अपने बेटे अवतार सिंह का ओलंपिक में खेलने का सपना पूरा करने के लिए एक समय अपने सावधि जमाखाते तोड़ने वाले उनके माता पिता उनकी हौसला अफजाई के लिए यहां पहुंच गए हैं. अवतार बुधवार को यहां के बारा डा तिजुका के कारिओका एरिना 2 में अपना अभियान शुरू करेंगे. स्वास्थ्य […]
स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अवतार के पिता शिंगरा सिंह ने अप्रैल में सामसुन ग्रां प्री में बेटे के हिस्सा लेने के लिए उसकी उडान की टिकट बुक कराने की खातिर 21 साल से जमा किए गए अपने एक सावधि जमाखाते से चार लाख रुपये निकाले थे.
2004 के बाद से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले अवतार पहले भारतीय जूडोका हैं. महाद्वीपीय कोटे के तहत अंतरराष्ट्रीय जूडो परिसंघ ने 90 किग्रा श्रेणी में उनके प्रवेश की पुष्टि की थी.
अब चार महीने बाद प्रायोजकों की मदद से शिंगरा और उनकी पत्नी सुखविंदर कौर 20 घंटे से ज्यादा लंबा सफर तय कर रियो पहुंचे. पंजाब के गुरदासपुर के एक गांव का रहने वाला यह दंपति पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय उडान में बैठे.
अवतार ने शरणार्थियों की ओलंपिक टीम के पोपले मिसेंगा के खिलाफ अपने मुकाबले से पहले कहा, ‘‘मेरे माता पिता का हॉल में बैठकर मुझे खेलते देखना मेरे लिए सपना सच होने जैसा होगा और यह मेरे लिए सबसे अच्छी चीज है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और अपने माता पिता, देश को गर्व का अनुभव कराउंगा.” मूल रुप से डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के रहने वाले मिसेंगा ब्राजील में बस गए हैं. वह रैंकिंग में भले ही 71वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी से नीचे हों लेकिन अवतार के कोच यशपाल सोलंकी मुकाबले को हल्का मानकर नहीं चल रहे.
सोलंकी ने कहा, ‘‘ब्राजील आने के बाद से मिसेंगा तीन साल से भी ज्यादा समय से ओलंपिक पदक विजेताओं के साथ प्रशिक्षण ले रहे थे. इसलिए यह एक मुश्किल चुनौती है लेकिन अवतार तैयार है.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement