बीजिंग : रियो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे चीनी दल ने पदक वितरण समारोह के दौरान फहराये गये देश के ध्वज से संबंधित त्रुटी की शिकायत आयोजन समिति से की है. चीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स से कहा कि वहां फहराये गये ध्वज को रियो के आयोजकों ने तैयार किया था और उसमें सितारों को गलत जगह पर लगाया गया है.
सीसीटीवी के पूर्व प्रस्तोता सुई योंगयूआन ने सोशल मीडिया मंच सिना विबो पर कल लिखा कि ओलंपिक के पदक वितरण समारोहों के दौरान लगाये जा रहे चीनी ध्वज को चीन के लोग देख रहे हैं और उन्होंने यह महसूस किया है कि ध्वज पर लगाये गये चार छोटे तारों का क्रम सही नहीं है.