20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका में हिजाब पहनने पर गई एक मुस्लिम महिला की नौकरी

वाशिंगटन : अमेरिका में कथित भेदभाव के एक मामले में एक युवा मुस्लिम महिला को डेंटल क्लीनिक से केवल इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया कि वह हिजाब पहनकर आती थी. उसका नियोक्ता कार्यालय में ‘तटस्थ माहौल’ बनाए रखना चाहता था. वर्जीनिया के फेयरफेक्स काउंटी में फेयर ओक्स डेंटल केयर में डेंटल सहायक के तौर […]

वाशिंगटन : अमेरिका में कथित भेदभाव के एक मामले में एक युवा मुस्लिम महिला को डेंटल क्लीनिक से केवल इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया कि वह हिजाब पहनकर आती थी. उसका नियोक्ता कार्यालय में ‘तटस्थ माहौल’ बनाए रखना चाहता था. वर्जीनिया के फेयरफेक्स काउंटी में फेयर ओक्स डेंटल केयर में डेंटल सहायक के तौर पर नौकरी में रखी गयी नजफ खान ने बताया कि उसे नयी नौकरी से हटा दिया गया क्योंकि वह कार्यालय में मुस्लिम हिजाब पहनती थी. नजफ ने एनबीसी वाशिंगटन को बताया, ‘मैं वाकई दुखी थी. जिस दिन यह हुआ मैं टूट गयी.’

उसने इंटरव्यू के दिन या शुरुआती कुछ दिनों में हिजाब नहीं पहना था. तीसरे दिन उसने हिजाब पहनने की सोची क्योंकि नजफ ने महसूस किया कि उसकी नौकरी बनी रहेगी और इसे पहनना उसकी आध्यात्मिकमा से जुडा है. उस दिन कार्यालय में डा चक जो ने उससे हिजाब हटाने को कहा. जो ने उससे कहा कि वे कार्यालय में एक तटस्थ माहौल बनाकर रखना चाहते हैं. नियोक्ता ने उससे कहा कि वह हिजाब हटा दे क्योंकि इस्लामी हिजाब से मरीजों को परेशानी होगी और वह अपने कार्यालय से धर्म को अलग रखना चाहते थे.

खान ने बताया कि जो ने उसे अल्टीमेटम दे दिया कि यदि उसने हिजाब पहनकर काम किया तो उसकी नौकरी चली जाएगी. खान ने बताया, ‘जब मैंने कहा कि मैं अपने धर्म से समझौता नहीं करुंगी तो उन्होंने मुझे बाहर का रास्ता दिखा गया और मैं चली आयी.’ जो ने कहा कि धर्म के सार्वजनिक प्रदर्शन की उसके कारेाबार में अनुमति नहीं है क्योंकि वह इसे तटस्थ रखना चाहता है. यदि उसके कर्मचारी टोपी पहनना चाहते हैं तो स्वच्छता कारणों से यह सर्जिकल टोपी होनी चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel