24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

2016 रियो ओलंपिक की रंगारंग शुरुआत, जानिए खास बातें

08:30 AM :अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पॉल आज 10 मीटर एयर राइफल (महिला) में भारत के अभियान की शुरुआत करेंगी. 08:15 AM :सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायन ने 2016 रियो ओलंपिक के लिए इस प्रकार दी भारतीय टीम को शुभकामनाएं. 08:10 AM :भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज हॉकी पुल बी के उद्घाटन मैच में आयरलैंड का […]

08:30 AM :अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पॉल आज 10 मीटर एयर राइफल (महिला) में भारत के अभियान की शुरुआत करेंगी.

08:15 AM :सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायन ने 2016 रियो ओलंपिक के लिए इस प्रकार दी भारतीय टीम को शुभकामनाएं.

08:10 AM :भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज हॉकी पुल बी के उद्घाटन मैच में आयरलैंड का सामना करेगी

07:30 AM :आईओए के प्रेजिडेंट थॉमस बाक ने रिफ्यूजी टीम का स्वागत करते हुए कहा कि ‘डियर रिफ्यूजी… आप दूसरों के लिए उम्मीद का संदेश लेकर आए हैं.’

08:00 AM :Vanderlei Cordeiro de Lima ने ओलंपिक मशाल जलाकर विधिवत उद्घाटन की प्रक्रिया संपन्न की. पहले मशाल जलाने का काम महान फुटबॉलर पेले करने वाले थे. लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

07:05 AM :सानिया मिर्जा और प्रार्थना थॉमबरे की जोड़ी महिला युगल टेनिस में चीन की झांग और पेंग से भिडेंगी.

07:00 AM :लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना आज अपने पहले मैच में पोलैंड के मार्सेल मातकोवस्की और लुकाज कुबोट का सामना करेंगे

06:50 AM :ब्राजील में आयोजित 2016 रियो ओलंपिक में बेहद खास और अनोखा रहने वाला है.

06:25 AM :2016 ओलंपिक में अमेरिका 554 खिलाड़ियों की सबसे बड़ी टीम के साथ हिस्सा ले रहा है.

06:15 AM :रियो ओलंपिक में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने मार्च पास्ट में भारतीय दल का नेतृत्व किया

05:50 AM :ऑस्ट्रेलिया की ओर से 215 महिला और 206 पुरुष एथलीट रियो ओलंपिक 2016 में भाग लेने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ओलंपिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब खेलों के लिए प्रतिनिधि-मंडल में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.

05:40 AM :स्थानीय कलाकारों ने ब्राजील की सामुदायिक और सांस्कृतिक विविधता और रंगीनियत को पूरी दुनिया के सामने पुरजोर तरीके से पेश किया.

05:25 AM :रियो 2016 के मार्च पास्ट में ग्रीस ने सबसे पहले की एंट्री.

05:18 AM :सभी देशों की टीमें अपने राष्‍ट्रीय ध्‍वज के साथ स्टेडियम में मार्च पास्ट कर रहे हैं.

04:45 AM :रंगारंग उद्घाटन समारोह में स्थानीय कलाकारों ने ब्राजीली औपनिवेशिक काल के इतिहास से लेकर मौजूदा दौर के विकास की झलक को एक नाट्य के रूप में काफी खुबसूरती से प्रस्तुत किया.

04:35 AM :रियो ओलंपिक 2016 का माराकैना स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह शुरू हो गया है. यह कार्यक्रम 4 घंटे तक चलेगा.

कई दिनों से लंबा इंतजार अब समाप्त हो गया है. दर्शकों से खचाखच भरे माराकैना स्टेडियम में रियो ओलंपिक 2016 का रंगारंग उद्घाटन समारोह शुरू हो गया है. ब्राजील के इस शहर में स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे और भारतीय समयानुसार सुबह साढे चार बजे उद्घाटन समारोह शुरू हो गया. माराकैना स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्साहित दर्शकों की खासा भीड़ देखी जा सकती है. ब्राजील के रियो शहर में होने वाले ओलंपिक आयोजन कई तरह से अनूठे हैं. यह पहली बार है जब किसी दक्षिण अमरीकी देश में ओलंपिक हो रहा है. रियो ओलंपिक में चार जगहों पर खेलों के आयोजन होंगे. ये चार जगहें हैं डियोडोरू, बारा, कोपाकबाना और माराकैना. माराकैना में फ़ुटबॉल का मशहूर स्टेडियम है. उद्घाटन समारोह के लिए भी इसी स्टेडियम को चुना गया है.

उद्घाटन समारोह में की गयी आतिशबाजी का शानदार नजारा

206 देशों की टीमें ले रही हैं हिस्सा

रियो ओलंपिक में इस बार 206 देशों की टीमें और एक शरणार्थी टीम 28 खेलों में दमखम आजमाने के लिए ब्राजील में हैं. इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर दुनियाभर के अरबों लोगों की निगाह होगी. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने घोषणा की है कि इस साल के रियो खेलों में शरणार्थियों की भी एक टीम होगी. आईओसी ने 18 साल की युसरा मर्दीनी और रामी अनीस का नाम शरणार्थियों की टीम में शामिल कर लिया है. ये सभी शरणार्थियों के लिए उम्मीदों का पैगाम था.

28 प्रकार के खेलों की होगी प्रतियोगिता

रियो ओलंपिक में इस बार 28 खेलों की प्रतियोगिता होगी. जिसमें देश विदेश के 10,500 एथलीट भाग ले रहे हैं. रियो ओलंपिक में 112 वर्ष बाद गोल्फ की वापसी हो रही है. कहने को तो यह 31वां ओलंपियाड है लेकिन यह 28 वां ओलंपिक आयोजन है. 1916,1940 और 1944 में विश्व युद्धों के कारण ओलंपिक खेल नहीं हुए थे. इस आयोजन में 300 डांसर और 5000 वालयंटियर्स रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं. रियो में 10500 खिलाड़ी 207 टीमों के तहत हिस्सेदारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें