13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंदन ओलंपिक की भरपायी करना चाहेंगे भारतीय तीरंदाज, उदघाटन समारोह में नहीं लेंगे हिस्‍सा

रियो डि जिनेरियो : भारतीय तीरंदाजों की निगाहें पहले ओलंपिक पदक जीतने पर लगी हैं और इसलिए वे कल रियो ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. भारतीय तीरंदाजी टीम के मुख्य कोच धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा, ‘‘कल हमारा व्यस्त कार्यक्रम है और हम महत्वपूर्ण रैंकिंग राउंड में किसी तरह की ढिलायी नहीं […]

रियो डि जिनेरियो : भारतीय तीरंदाजों की निगाहें पहले ओलंपिक पदक जीतने पर लगी हैं और इसलिए वे कल रियो ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. भारतीय तीरंदाजी टीम के मुख्य कोच धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा, ‘‘कल हमारा व्यस्त कार्यक्रम है और हम महत्वपूर्ण रैंकिंग राउंड में किसी तरह की ढिलायी नहीं चाहते हैं.

हम इसे (उदघाटन समारोह) को टीवी पर देखेंगे. ” उदघाटन समारोह 78 हजार दर्शकों की क्षमता वाले मरकाना स्टेडियम में होगी जो तीरंदाजी स्थल सांबोड्रोमा से दो किमी दूर है. तीन घंटे तक चलने वाले उदघाटन समारोह शाम आठ बजे : भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 30 मिनट : पर शुरू होगा. भारतीय टीम की परेड स्थानीय समयानुसार नौ बजकर 37 मिनट पर शुरू होगी और उसे 29 सेकेंड का समय दिया गया है. भारत के एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा अपने इस आखिरी ओलंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे. भारतीय दल से पहले यमन और उसके बाद इंडोनेशिया की टीम आएगी.

* लंदन ओलंपिक की भरपायी करना चाहेंगे तीरंदाज

भारतीय तीरंदाज कल से यहां शुरू होने वाले 31वें ओलंपिक खेलों में लंदन में खराब प्रदर्शन की भरपायी करना चाहेंगे. फुटबॉल और तीरंदाजी ऐसे खेल हैं जो खेलों के अधिकारिक उद्घाटन समारोह से पहले शुरू हो जायेंगे.

कल चार सदस्यीय भारतीय टीम ओलंपिक खेलों में चले आ रहे मिथक को तोड़ना चाहेगी, शीर्ष स्तर पर भारतीय तीरंदाजों से ओलंपिक पदक हमेशा दूर ही रहा है, जिन्होंने लगभग हर उपलब्धि अपने नाम की है जिसमें युवा स्तर पर ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक शामिल है जो अतुल वर्मा ने 2014 में चीन के नानजिंग में जीता था.

भारतीय तीरंदाजों ने सोल 1988 में इस स्पर्धा ककी शुरुआत से ही ओलंपिक में भाग लिया है, केवल सिडनी (2000) में वे क्वालीफाई करने में विफल रहे थे. उन्होंने छह चरणों में भाग लिया है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन महिला टीम द्वारा एथेंस (2004) और बीजिंग (2008) में क्वार्टरफाइनल में पहुंचना रहा. व्यक्तिगत वर्ग में सत्यदेव प्रसाद ने भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रहे, जो 12 साल पहले प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel