वाशिंगटन : अमेरिका ने आज कश्मीर में जारी हिंसा पर चिंता जाहिर की और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को फटकार लगाई. अमेरिका ने कश्मीर में 30 लोगों की मौत को ‘‘गंभीर चिंता का विषय’ बताते हुए पाकिस्तान से उसकी सरजमीं से संचालित होने वाले सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूडिओ ने बताया, ‘‘प्रदर्शनकारियों की मौत को लेकर हम बहुत चिंतित हैं. मेरी समझ से यह संख्या अभी 30 से अधिक है, जो हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है. हमलोग भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में बने हुए हैं. हमलोग पाकिस्तान सरकार के साथ भी चर्चा कर रहे हैं.’
ट्रूडिओ ने बताया, ‘‘हमलोग पाकिस्तान सरकार के साथ भी बहुत स्पष्ट हैं कि उन्हें इन चरमपंथी समूहों, सभी आतंकवादी समूहों और तालिबान को निश्चित तौर पर निशाना बनाना चाहिए और उन्हें जड से खत्म करना चाहिए।’ प्रतिबंधित गुट हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में हालिया हिंसा पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ट्रूडियो ने यह बातें कहीं.
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम लोग सभी पक्षों को एक शांतिपूर्ण समाधान की तलाश की दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित करेंगे। हमारी समझ से जमीनी हालात बहुत पेचीदा हैं. जो कुछ भी चल रहा है चाहे वह विरोध प्रदर्शन हों या सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई, स्पष्टता के लिहाज से हम इस बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं.’