20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका में जून में 2,87,000 नये रोजगार के अवसर सृजित

वाशिंगटन : अमेरिकी नियोक्ताओं ने जून महीने में 2,87,000 नये रोजगार सृजित किए जो कि देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती का ताजा संकेत है. श्रम विभाग के आंकडों के अनुसार निजी कंपनियों व सरकारी प्राधिकारों ने जून महीने में कुल मिलाकर 2,87,000 नये रोजगार सृजित किए जो कि विश्लेषकों की अपेक्षा से कहीं अधिक है. […]

वाशिंगटन : अमेरिकी नियोक्ताओं ने जून महीने में 2,87,000 नये रोजगार सृजित किए जो कि देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती का ताजा संकेत है. श्रम विभाग के आंकडों के अनुसार निजी कंपनियों व सरकारी प्राधिकारों ने जून महीने में कुल मिलाकर 2,87,000 नये रोजगार सृजित किए जो कि विश्लेषकों की अपेक्षा से कहीं अधिक है. उल्लेखनीय है कि मई के रोजगार आंकडों से नीति निर्माताओं व बाजारों को निराशा हुई थी. जून के ताजा आंकडों के एक तरह से मई के आंकडों की भरपाई भी कर दी.

मई के आंकडों के बाद डालर गिर गया था और फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में वृद्धि का फैसला भी रोक दिया था. मई के रोजगार आंकडों को वास्तव में आज के आंकडों में 38,000 से कम करके 11,000 कर दिया गया. जून के रोजगार आंकडों ने पिछले तीन महीने का मासिक औसत 1,47,000 तक पहुंचा दिया है जो कि अमेरिका के कार्यबल में धीमी वृद्धि के लिये उपयुक्त माना जा रहा है.

अमेरिकी रोजगार के नये आंकडे जारी होने के बाद अमेरिकी डालर यूरो के मुकाबले मजबूत होकर 1.1016 डालर हो गया जबकि आंकडों की घोषणा से पहले यह 1.1078 डालर प्रति यूरो पर था. अमेरिकी बॉंड प्राप्ति में भी इसका असर देखा गया। अमेरिकी 10 साल की ट्रेजरी जो कि हाल के सप्ताहों के दौरान रिकार्ड निम्न स्तर तक गिर गई थी, शुरुआती कारोबार में चढ गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel