वॉशिंगटन : अमेरिकी शहर डलास में हुई गोलीबारी की घटना के बाद एकजुटता का आह्वान करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद के लिए संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि श्वेत लोगों को अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों से यह जानना चाहिए कि ‘‘लगातार डर और चिंता की भावना में जीने पर कैसा महसूस होता है.”
क्लिंटन ने कल एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘श्वेत लोगों को समझना चाहिए कि अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों को तब कैसा लगता होगा जब उन पर ठप्पा लगा दिया जाता है या जब उन्हें इस बात की चिंता बनी रहती है कि उनके बच्चे खेलने बाहर जाऐंगे या डेट पर जाएंगे या ड्राइव पर जाऐंगे तो उनके साथ कैसा सलूक होगा .”

