वॉशिंगटन : भारत के साथ द्विपक्षीय सैन्य सहयोग में हुई प्रगति की सराहना करते हुए पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका इन संबंधों को और आगे विकसित होते हुए देखने का आकांक्षी है. पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कल कहा ‘अमेरिकी रक्षा मंत्री भारत के साथ सैन्य संबंधों के संदर्भ में हमारी प्रगति को देख कर प्रसन्न हैं और वह अपने भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रिकर के साथ काम कर रहे हैं. साथ ही वह इन संबंधों को और आगे विकसित होते हुए देखना चाहते हैं.’
अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर इस साल के शुरू में भारत आए थे और तब उन्होंने दोनों देशों के रक्षा संबंधों को रणनीतिक समन्वय करार दिया था.एक सवाल के जवाब में कुक ने कहा ‘मेरे विचार से मंत्री ने जो कहा उससे अमेरिका की आर्थिक नीतियों और सुरक्षा नीतियों के मद्देनजर भारत द्वारा तालमेल के लिए अपनी आर्थिक एवं सुरक्षा नीतियों की दिशा में किये जा रहे कार्यों के बारे में उनके (कार्टर के) विचार जाहिर होते हैं.’
उन्होंने कहा ‘यह एशिया पैसेफिक के पुन:संतुलन के हमारे प्रयासों के प्रति सुसंगत है. मेरे विचार से वह उदाहरण देते हुए यह बताने का प्रयास कर रहे थे.’