13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलेरी ने साधा ट्रंप पर निशाना कहा, व्यापारिक हितों को जनता के हितों से आगे रखने वाला शासक नहीं चाहिए

वाशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच चुनावी जंग के साथ-साथ जुबानी जंग भी जारी है. इस बार हिलेरी ने डोनाल्ड के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें ट्रंप ने ब्रेक्जिट के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शानदार बताया था और इसकी प्रशंसा […]

वाशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच चुनावी जंग के साथ-साथ जुबानी जंग भी जारी है. इस बार हिलेरी ने डोनाल्ड के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें ट्रंप ने ब्रेक्जिट के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शानदार बताया था और इसकी प्रशंसा की थी.

ट्रंप के इस बयान पर हिलेरी ने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका का शासन ऐसे लोगों के द्वारा किया जाना चाहिए तो अपने व्यपारिक हित को जनता के हितों के बाद रखें. ऐसे लोगों के द्वारा नहीं जो अपने व्यापार की चिंता ज्यादा करते हों. हिलेरी ने इस बयान में ट्रंप का नाम लिये बगैर निशाना साधा उन्होंने आगे कहा, इस वक्त अमेरिका अशांत माहौल में है ऐसे समय में ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया जाना चाहिए जो माहौल को और खराब कर सकता है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों ट्रंप ने हिलेरी क्लिटंन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एटमी डील के लिए भारतीय नेता से पैसे लिये. इन आरोपों के साथ ट्रंप ने एक बुकलेट भी जारी कर दी थी. अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर दोनों नेता आमने-सामने हैं. हालांकि चुनावी सर्व में हिलेरी की जीत के आसार नजर आ रहे हैं. वाशिंगटन पोस्ट एबीसी न्यूज सर्वे के अनुसार 51 प्रतिशत लोगों ने हिलेरी को पसंद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें