21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलेरी का समर्थन करने पर ओबामा की ट्रंप ने की आलोचना

रिचमंड,अमेरिका : राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की यह कहकर ओलाचना की है कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि वह नवंबर में होने वाले चुनावों में हिलेरी का सामना करने के […]

रिचमंड,अमेरिका : राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की यह कहकर ओलाचना की है कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन कर रहे हैं.

ट्रंप ने कहा कि वह नवंबर में होने वाले चुनावों में हिलेरी का सामना करने के लिए तैयार हैं. बहरहाल, उनका दावा है कि इन चुनावों में वह अब तक के सर्वाधिक मतदाताओं को आकर्षित करेंगे.
रिचमंड में विशाल रिचमंड कॉलिजीयम में आयोजित एक चुनावी रैली में समर्थकों से ट्रंप ने कहा, ‘‘आपके पास एक ऐसा राष्ट्रपति है जो ऐसे व्यक्ति का समर्थन कर रहा है जिसके खिलाफ आपराधिक मामले में जांच चल रही है. क्या हमारे देश में ऐसा होना चाहिए?” राष्ट्रपति ओबामा द्वारा डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर वरमोंट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स के बजाय हिलेरी का समर्थन करने के बाद ट्रंप की यह पहली सार्वजनिक जनसभा थी.

उन्होंने कहा कि वह सोमवार को न्यू हैम्पशायर में हिलेरी पर प्रभावी नीतिगत भाषण देंगे. अपने समर्थकों में जोश भरते हुए ट्रंप ने इसे ‘‘धूर्त हिलेरी” का भाषण बताया. ट्रंप ने उन हालिया खबरों का हवाला दिया जिनमें यह कहा गया था कि भारतीय अमेरिकी राजीव फर्नांडो को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में महत्वपूर्ण पद पर इसलिए नियुक्त किया गया क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर क्लिंटन फाउंडेशन में भारी भरकम राशि का दान दिया था. उन्होंने कहा, ‘‘बहुत भ्रष्टाचार है. अगर प्रणाली काम करती तो उन्हें कभी चुनाव लड़ने की मंजूरी नहीं मिलती. वाकई में यह अन्य लोगों के साथ अन्याय है.” यह सलाहकार बोर्ड अमेरिका के विदेश मंत्रालय को परमाणु हथियारों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अन्य मुद्दों पर सलाह देता है. शिकागो के रहने वाले फर्नांडो ‘चॉपर ट्रेडिंग’ के एक प्रतिभूति कारोबार अध्यक्ष हैं.

एबीसी न्यूज के अनुसार, फर्नांडो ओबामा के चुनाव प्रचार अभियान में एक प्रमुख दानदाता थे. उन्होंने ओबामा के दूसरे कार्यकाल के चुनाव के लिए पांच लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि जुटाई थी और विदेश मंत्रालय में अपनी नियुक्ति से पहले उन्होंने विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन को एक लाख अमेरिकी डॉलर और ढाई लाख अमेरिकी डॉलर की राशि दी थी.
ट्रंप ने इसे हिलेरी क्लिंटन का एक और भ्रष्टाचार बताते हुए कहा, ‘‘उन्होंने (राजीव फर्नांडो) ढाई लाख अमेरिकी डॉलर की राशि का योगदान दिया और अचानक वह एक बेहद अहम और प्रमुख बोर्ड में शामिल हो गये.” उन्होंने कहा कि हिलेरी के खिलाफ उनकी बहस इतिहास में अब तक की सबसे ‘‘बड़ी बहस” होगी और देश के इतिहास में यह ‘‘सबसे बडा मतदान” होगा.
ट्रंप ने आरोप लगाया कि चीन और मेक्सिको जैसे देश अमेरिका के लिए खतरा हैं. उन्होंने दोहराया कि वह मेक्सिको सीमा पर दीवार खडी कर देंगे और कहा, ‘‘एक दिन लोग इसे ट्रम्प दीवार कहेंगे, जो एक मजबूत, ऊंची और खूबसूरत दीवार होगी.” उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन में बहुत कम कर होगा और वह टैक्स कोड को आसान बनाएंगे जबकि हिलेरी किसी की कल्पना से भी अधिक कर की उगाही करने वाली हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel