23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप ने कहा, हिलेरी का व्हाइट हाउस पहुंचना ‘ओबामा त्रासदी” के ही विस्तार जैसा

वाशिंगटन : अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर जोरदार प्रहार किया है. ट्रंप ने आज कहा कि व्हाइट हाउस यदि हिलेरी के हाथों में चला जाता है तो यह ओबामा त्रासदी का विस्तार होगा. अमेरिका में राष्ट्रपति पद […]

वाशिंगटन : अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर जोरदार प्रहार किया है. ट्रंप ने आज कहा कि व्हाइट हाउस यदि हिलेरी के हाथों में चला जाता है तो यह ओबामा त्रासदी का विस्तार होगा. अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में पहली बार किसी प्रमुख पार्टी की उम्मीदवार बनकर इतिहास रचने जा रहीं हिलेरी क्लिंटन की ट्रंप ने पुरजोर आलोचना की. उन्होंने कहा कि हमें यह जानने की जरुरत है कि व्हाइट हाउस में हिलेरी के प्रवेश से ओबामा के त्रासदी काल को विस्तार मिल जाएगा. 69 वर्षीय ट्रंपे ने कहा कि हमारा देश टूट रहा है. हमारा बुनियादी ढांचा खतरे में है. यहां के विद्यालयों में संकट है. अपराध लगातार बढ रहे हैं.

ट्रंप ने कहा, ‘‘व्हाइट हाउस में जो आखिरी चीज हमें चाहिए वो हिलेरी क्लिंटन हैं. या फिर ओबामा की त्रासदी को आगे बढाना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम टूट चुके हैं. हम पर 19 हजार अरब डॉलर का कर्ज है जो जल्द ही 21 हजार करोड डॉलर होगा. ट्रंप ने दावा किया कि हालिया सर्वेक्षणों से पता चलता है कि हिलेरी पराजित होने वाली हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘अब हालिया सर्वेक्षणों से पता चलता है कि मैं हिलेरी क्लिंटन को पराजित कर रहा हूं और उनकी जो समस्याएं हैं एवं उन्होंने जो गलतियां की हैं उनको देखते हुए हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारी बढत और बढती जाएगी।’ राष्ट्रपति पद की दौड में पहली बार किसी प्रमुख पार्टी की महिला उम्मीदवार बनकर इतिहास रचने जा रहीं हिलेरी ने न्यूजर्सी और न्यू मैक्सिको प्राइमरी में निर्णायक जीत के बाद आज राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदारी की.

हिलेरी (68) ने न्यूयार्क के ब्रुकलिन में अपने प्रचार अभियान के मुख्यालय पर अपने समर्थकों से कहा, ‘‘आप सभी का शुक्रिया, हमने एक पडाव पार कर लिया है, हमारे देश के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी प्रमुख पार्टी की उम्मीदवार कोई महिला होगी।’ डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए जरुरी 2,383 डेलिगेट का समर्थन हासिल करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिलेरी को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें