8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-अमेरिका ने वन्यजीव संरक्षण समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए

वाशिंगटन : भारत और अमेरिका ने वन्यजीवों की तस्करी से मुकाबला करने एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए आपसी सहयोग को बढावा देने वाले एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. अमेरिका में भारत के राजदूत अरुण के सिंह और अमेरिका की आर्थिक वृद्धि, ऊर्जा एवं पर्यावरण मामलों की विदेश उपमंत्री कैथरीन नॉवेली ने कल विदेश […]

वाशिंगटन : भारत और अमेरिका ने वन्यजीवों की तस्करी से मुकाबला करने एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए आपसी सहयोग को बढावा देने वाले एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. अमेरिका में भारत के राजदूत अरुण के सिंह और अमेरिका की आर्थिक वृद्धि, ऊर्जा एवं पर्यावरण मामलों की विदेश उपमंत्री कैथरीन नॉवेली ने कल विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. समझौता ज्ञापन के तहत दोनों देश भारत में महत्वपूर्ण वन्यजीव स्थलों की सुरक्षा सहित वन्यजीव संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए सहयोग तथा क्षमता में मजबूती लाने पर सहमत हुए हैं.

क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्तर पर वन्यजीवों के अवैध कारोबार से मुकाबला करने के लिए भारत और अमेरिका ने अपनी क्षमता में विस्तार करने, सहयोग बढाने और मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है. सिंह ने कहा, ‘भारत और अमेरिका को प्रबंधन एवं संरक्षण को बेहतर बनाने वाली कार्यप्रणालियां विकसित करने, क्षमता विस्तार, जागरुकता अभियान चलाने एवं कानून प्रवर्तन जैसे मामलों में एक दूसरे से बहुत कुछ सीखना है ताकि दोनों देशों में पर्यावरण स्वास्थ्य के सुधार में योगदान मिल सके.’

उन्होंने बताया, ‘इसी तरह वन्यजीवों के शिकार एवं उनके उत्पादों के अवैध कारोबार के खिलाफ कदम उठाने में सहयोग करने पर इच्छा जताई गई है.’ उन्होंने बताया कि एमओयू पर हस्ताक्षर से इस तरह के सहयोग के लिए औद्योगिक आधार उपलब्ध हुआ है. सिंह ने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले सप्ताह अमेरिका की आधिकारिक यात्रा से पूर्व ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने कहा कि भारतीय नेता पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छ उर्जा एवं सतत विकास के पुरोधा हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel