23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आप किसी से जबरन दोस्ती नहीं कर सकते

।। दक्षा वैदकर ।। मेरे एक मित्र का किसी से झगड़ा हो गया. झगड़े को लेकर वह थोड़ा परेशान हो गया. उसने सोचा कि उस व्यक्ति से फेसबुक पर बात कर, इस झगड़े को सुलझा लिया जाए. जब उसने फेसबुक पर उससे चैट करने की कोशिश की, तो पता चला कि दोस्त ने उससे बात […]

।। दक्षा वैदकर ।।

मेरे एक मित्र का किसी से झगड़ा हो गया. झगड़े को लेकर वह थोड़ा परेशान हो गया. उसने सोचा कि उस व्यक्ति से फेसबुक पर बात कर, इस झगड़े को सुलझा लिया जाए. जब उसने फेसबुक पर उससे चैट करने की कोशिश की, तो पता चला कि दोस्त ने उससे बात नहीं करने के लिए ब्लॉक कर दिया है.

मेरे मित्र को इस बात से धक्का लगा. वह दिनभर इन्हीं विचारों में खोया रहा कि सामनेवाले की हिम्मत इतनी बढ़ गयी कि मुङो अनफ्रेंड करे. वह गुस्से और दुख से भर गया. उसे इतना ज्यादा अपमानित महसूस हुआ कि उसने अपना फेसबुक अकाउंट ही डिलीट कर दिया. दोस्तों ने पूछा कि फेसबुक से क्यों गायब हो? तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.

एक दिन फेसबुक पर जब परिवार के लोगों से चरचा छिड़ी, तो किसी ने उससे पूछा, ‘तुम क्या करते हो, जब कोई फेसबुक चैट पर आ कर तुम्हें परेशान करता है या झगड़ा करता है?’ दोस्त ने बिना देर किये कहा, ‘जिससे भी मेरी चैट पर नहीं बनती, बहस होती है, उसे मैं तुरंत ब्लॉक कर देता हूं.’

सामनेवाले ने पूछा, ‘जिन्हें तुम अनफ्रेंड करते होगे या ब्लॉक करते होगे, उन्हें तो बहुत बुरा लगता होगा.’ दोस्त ने कहा, ‘इसमें मैं क्या कर सकता हूं. मुङो जो पसंद नहीं आयेगा, उसे ब्लॉक करना मेरा हक है.’ सामनेवाले ने कहा, ‘जब तुम किसी को ब्लॉक करना अपना हक समझते हो, तो सामनेवाले के ब्लॉक करने पर इतना गुस्सा क्यों आया कि अपना अकाउंट ही डिलीट कर दिया?’

दोस्त को उसकी गलती समझ में आयी. वह अब जान गया था कि हर इनसान को उसकी जिंदगी जीने का, उसके दोस्त चुनने का हक है. आप किसी से जबरदस्ती दोस्ती नहीं कर सकते. किसी ने अगर ब्लॉक कर दिया है या हमसे बात करना बंद कर दिया है, तो इसमें बुरा मानने जैसी कोई बात नहीं है.

इसे अपना अपमान नहीं समझना चाहिए. हम भूल जाते हैं कि दरवाजे की कुंडी दोनों तरफ से लगती है. अगर सामनेवाले ने अपनी तरफ से दरवाजा बंद कर दिया है, तो आपके पास भी कुंडी लगाने का ऑप्शन है.

बात पते की..

– हर बात को दिल से न लगाये. किसी ने शादी पर नहीं बुलाया, किसी ने चाय का नहीं पूछा, तो दुखी न हो. ये सामनेवाली की मर्जी है. आप खुश रहें.

– कोई भी आपका अपमान तब तक नहीं कर सकता है, जब तक आप खुद न चाहें. लोग आपकी मर्जी के मुताबिक नहीं चलते, उनकी अपनी सोच है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel