वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा आठ एफ-16 लडाकू विमान के सौदे के लिए पाकिस्तान से अपने ‘राष्ट्रीय संसाधनों का इस्तेमाल करने के बारे में कहने के कारण दोनों देशों के संबंधों में तनाव पैदा होने की रिपोर्टों के बीच व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान के साथ संबंध मजूबत करने पर बल दिया है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अमेरिका के पाकिस्तान के साथ आतंकवाद विरोधी और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में महत्वपूर्ण संबंध है.
हम पाकिस्तान से मिलने वाले सहयोग की सराहना करते हैं और हमने पाया है कि सहयोग दोनों देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लाभकारी है.’ उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने पाकिस्तान के साथ प्रभावशाली संबंध बनाने के लिए कुछ चुनौतियों के बावजूद निस्संदेह कडी मेहनत की है.’
अर्नेस्ट से जब यह पूछा गया कि एफ-16 लडाकू विमानों की खरीद के लिए इस्लामाबाद से पूरा भुगतान करने की बात कहने के विदेश मंत्रालय के निर्णय से द्विपक्षीय संबंधों पर क्या असर पडेगा, उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि इन संबंधों को संरक्षित रखना और मजबूत करना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ही लाभकारी नहीं है, यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी लाभदायक है.’