10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्रांस: “पेड सेक्स” पर चुकाना पड़ेगा दो लाख चौरासी हजार रुपये का जुर्माना

पेरिस : फैशन,कला,संगीत के लिए दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले फ्रांस में वेश्यावृति के खिलाफ कड़ी कानून बनाने जा रहा है. दरअसल फ्रांस में सांसदों ने उस विधेयक को मंजूरी दे दी है जिसमें पैसे देकर यौन संबंध बनाने पर भारी जुर्माना चुकाना होगा. इस प्रावधान के मुताबिक यौन संबंध के बदले व्यक्ति […]

पेरिस : फैशन,कला,संगीत के लिए दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले फ्रांस में वेश्यावृति के खिलाफ कड़ी कानून बनाने जा रहा है. दरअसल फ्रांस में सांसदों ने उस विधेयक को मंजूरी दे दी है जिसमें पैसे देकर यौन संबंध बनाने पर भारी जुर्माना चुकाना होगा. इस प्रावधान के मुताबिक यौन संबंध के बदले व्यक्ति को 3750 यूरो या भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग दो लाख तीरासी हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा.

इस विधेयक को संसद में पास होने के पहले काफी विरोध का सामना करना पड़ा .विधेयक के मुताबिक दूसरी बार पकड़े जाने से जुर्माने की राशी बढ़ जायेगी. दोषियों को वेश्यावृत्ति पर जागरूकता का कोर्स भी करना होगा .फ्रांस में इस विधेयक के विरोध में यौनकर्मियों ने भारी विरोध प्रदर्शन भी किया. विधेयक को लेकर संसद के दोनों सदनों (नेशनल एसेंबली और सीनेट) के बीच काफी मतभेद रहे हैं.
वहीं कई लोगों का तर्क है इस कानून से 30-540 हजार यौनकर्मियों का नौकरी छीन जायेगा. वहीं कानून के समर्थकों का मानना है कि इस नये कानून से यौनकर्मियों को देह व्यापार के गिरोह से निकलने में मदद मिलेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel