पेरिस : फैशन,कला,संगीत के लिए दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले फ्रांस में वेश्यावृति के खिलाफ कड़ी कानून बनाने जा रहा है. दरअसल फ्रांस में सांसदों ने उस विधेयक को मंजूरी दे दी है जिसमें पैसे देकर यौन संबंध बनाने पर भारी जुर्माना चुकाना होगा. इस प्रावधान के मुताबिक यौन संबंध के बदले व्यक्ति को 3750 यूरो या भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग दो लाख तीरासी हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा.
इस विधेयक को संसद में पास होने के पहले काफी विरोध का सामना करना पड़ा .विधेयक के मुताबिक दूसरी बार पकड़े जाने से जुर्माने की राशी बढ़ जायेगी. दोषियों को वेश्यावृत्ति पर जागरूकता का कोर्स भी करना होगा .फ्रांस में इस विधेयक के विरोध में यौनकर्मियों ने भारी विरोध प्रदर्शन भी किया. विधेयक को लेकर संसद के दोनों सदनों (नेशनल एसेंबली और सीनेट) के बीच काफी मतभेद रहे हैं.
वहीं कई लोगों का तर्क है इस कानून से 30-540 हजार यौनकर्मियों का नौकरी छीन जायेगा. वहीं कानून के समर्थकों का मानना है कि इस नये कानून से यौनकर्मियों को देह व्यापार के गिरोह से निकलने में मदद मिलेगी.
