इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में मूसलाधार बारिश के चलते कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई और 27 व्यक्ति घायल हो गए. अचानक आई बाढ के कारण कई मकान भी बह गए. पाकिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत बारिश से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है. वहां शनिवार रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ आ गई. अधिकारी ने बताया कि इस आपदा के कारण शांगला जिले में 14, कोहिस्तान में 12 और स्वात में आठ लोगों की मौत हो गई.
पाक अधिकृत कश्मीर में पांच बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. गिलगित बालिस्तान क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण कई घर नष्ट हो गए. प्रांत के विभिन्न इलाकों में कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ पुल भी अचानक आई बाढ में बह गए. बारिश से फसल को भी गहरा नुकसान हुआ है. प्रभावित इलाकों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. खबरें हैं कि भूस्खलन के कारण गिलगित और चिलास के बीच बना काराकोरम राजमार्ग नष्ट हो गया है जिससे चीन के साथ महत्वपूर्ण सडक संपर्क बाधित हो गया है.
राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने लोगों की जान जाने तथा संपत्ति के नुकसान पर अफसोस व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रभावित लोगों की मदद करने का आदेश भी दिया है.