17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप ने कहा- पाकिस्तान एक बेहद अहम समस्या है

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान को आडे हाथ लेते हुए उसे एक बेहद अहम समस्या बताया है. ट्रंप ने कहा कि परमाणु हथियारों से संपन्न पाकिस्तान ‘‘बहुत-बहुत बडी समस्या” है. उसे देश को इस स्थिति पर ‘‘नियंत्रण स्थापित करने” की जरुरत […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान को आडे हाथ लेते हुए उसे एक बेहद अहम समस्या बताया है. ट्रंप ने कहा कि परमाणु हथियारों से संपन्न पाकिस्तान ‘‘बहुत-बहुत बडी समस्या” है. उसे देश को इस स्थिति पर ‘‘नियंत्रण स्थापित करने” की जरुरत है.

विंसकान्सिन में एक ‘टाउन हॉल’ के दौरान ट्रंप ने सीएनएन को बताया, ‘‘पाकिस्तान एक बहुत-बहुत बडी समस्या है और वह हमारे लिए वाकई बहुत अहम देश है क्योंकि उसके पास परमाणु हथियार हैं. उन्हें उनकी स्थिति पर नियंत्रण पाना होगा।” रिपब्लिकन पार्टी की प्रेजीडेंशियल प्राइमरी पांच अप्रैल को यहीं आयोजित होनी है.

लाहौर में ईस्टर संडे के अवसर पर किए गए आतंकी हमले का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने देखा कि यह एक पार्क में किया गया क्योंकि वहां अधिकतर लोग ईसाई थे. हालांकि वहां ईसाइयों से इतर भी बहुत से लोग मारे गए, मैं निश्चित तौर पर इसे एक भयावह कहानी मानता हूं।” लाहौर में हुए हमले में 74 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा अन्य लोग घायल हो गए थे. एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद की बात कर रहा हूं. मैं किसी भी अन्य दावेदार की तुलना में इसे बेहतर ढंग से सुलझाउंगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें