इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एक एजेंट को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. हालांकि अबतक की खबरों में यह स्पष्ट नहीं हो सका है किपाककेइसदावे में कितनी सच्चाई है और उक्त अधिकारी को कब और कहां गिरफ्तार किया गया. पाकिस्तान ने इसका विरोध जताने के लिए आज भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को तलब किया.
वहीं, भारत सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि उस शख्स से भारत को कोई लेना-देना नहीं है. वह व्यक्ति नेवी से रिटायर है और उससे हमारा संपर्क नहीं है. भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम पाकिस्तान से संबंध अच्छे रखना चाहते हैं और इस संबंध में जरूरी मदद को भी तैयार हैं.
We have sought consular access to him,India has no interest in interfering in internal matters of any country:MEA
— ANI (@ANI) March 25, 2016
समचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि विदेश सचिव ने आज भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर उनसे रॉ अधिकारी के पाकिस्तान में गैर कानूनी ढंग से घूसने और बलूचिस्तान और करांची में उनकी विध्वंसकारी गतिविधियों पर विरोध और गहरी चिंता जतायी है.
पाकिस्तान के डॉन अखबार की वेबसाइट ने अपनी खबर में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के हवाले से लिखा है कि राॅ का वह एजेंट बलूचिस्तान में सक्रिय था. बलूचिस्तान के गृहमंत्री मीर सरफराज बुगती ने उक्त अधिकारी की पहचान गुरुवार को की थी और उनका नाम कुल यादव भूषण बताया जा रहा है.