हवाना : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा की यात्रा पर हैं. सोमवार को उन्होंने दोनों देश के संबंधों को और मजबूती प्रदान करते हुए कहा कि आज के दिन से ‘नए दिन’ की शुरुआत हुई है.
ओबामा ने आज के दिन को एक ‘नया दिन’ करार दिया. क्यूबा के आंतरिक मामलों में पूर्व में किए जाते रहे अमेरिकी हस्तक्षेप को लेकर एक सीमा खींचने की कोशिश करते हुए ओबामा ने घोषणा की कि ‘‘क्यूबा की किस्मत का फैसला अमेरिका या कोई दूसरा राष्ट्र नहीं करेगा.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने साम्यवादी देश के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो के साथ अपनी मुलाकात के दौरान कहा कि अमेरिका लोकतंत्र के लिए खडा रहेगा लेकिन अतीत पर नहीं बल्कि भविष्य पर ध्यान देगा.
कास्त्रो ने भी ‘‘दोनों देशों के बीच बने हुए गहरे मतभेदों के खत्म ना होने की बात’ मानते हुए ‘‘दोनों देशों को करीब लाने वाली चीजों’ पर काम करने की घोषणा की. क्यूबा के राष्ट्रपति ने हालांकि जोर दिया कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से बनी हुई कटुता का अध्याय समाप्त करने के लिए अमेरिका द्वारा लंबे समय से लगाए हुए आर्थिक प्रतिबंध एवं ग्वांतनामोे क्यूबा को वापस करना उसकी शर्तें हैं.