इस्लामाबाद : इस साल की होली पाकिस्तान के लिए खास होगी, क्योंकि पाकिस्तान इतिहास रचने जा रहा है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत मेंपहली बार24 मार्च को होली की सरकारी छुट्टी घोषित की गयी है. यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तान के किसी हिस्से में होली की राजकीय छुट्टी की घोषणा की गयी है.
यह फैसला नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के अल्पसंख्यक वर्ग को ध्यान में रखते हुए किया गया था. होली, दीवाली और ईस्टर के मौके पर अवकाश घोषित किये जाने के बाद प्रस्ताव पारित किया गया था. इस प्रस्ताव को स्वतंत्र रूप से पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के रमेश वंकवानी ने रखा.
सिंध प्रांत ने पारित किया था हिंदू विवाह अधिनियम
यह पहली दफा नहीं जब सिंध प्रांत ने वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के भावनाओं का ख्याल रखा. इससे पहले पाकिस्तान की सिंध विधानसभा ने हिंदू विवाहअधिनियम पारित कर देश का इसे ऐसा पहला प्रांत बना दिया जहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय अपनी शादियों का पंजीकरण करा सकते हैं. सिंध प्रांत में हिंदूओं की अच्छी खासी आबादी है.संसदीय कार्य मंत्री निसार खुहरो ने इस बिल को विधानसभा में पेश किया था. खुहरो ने कहा कि पाकिस्तान के गठन के बाद से यह पहला मौका है जब कोई ऐसा कानून पारित किया गया है.
