10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका में बेटी की शादी के रिसेप्शन के बाद लापता हुआ भारतीय पिता

वाशिंगटन : अपनी बेटी की शादी में शामिल होने अमेरिका आया एक 55 वर्षीय व्यक्ति शादी के रिसेप्शन के बाद लापता हो गया. हैदराबाद निवासी प्रसाद मोपार्ती जनवरी से अमेरिका में थे और उन्हें 26 फरवरी को भारत लौटना था. सैक्रामेंटो काउंटी के शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता टोनी टर्नबुल ने बताया कि प्रसाद मोपार्ती शनिवार […]

वाशिंगटन : अपनी बेटी की शादी में शामिल होने अमेरिका आया एक 55 वर्षीय व्यक्ति शादी के रिसेप्शन के बाद लापता हो गया. हैदराबाद निवासी प्रसाद मोपार्ती जनवरी से अमेरिका में थे और उन्हें 26 फरवरी को भारत लौटना था. सैक्रामेंटो काउंटी के शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता टोनी टर्नबुल ने बताया कि प्रसाद मोपार्ती शनिवार को उत्तरी कैलिफोर्निया में वालनट ग्रोव के ग्रांड आइलैंड मैंशन में अपनी बेटी दुर्गा मोपार्ती की शादी में शामिल हुए थे. अपराह्न करीब चार बजे वह घूमने के लिए बाहर निकले और फिर वापस नहीं लौटे.

दुर्गा (29) ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह चल रहे थे और बेहोश हो गए, या वह कहीं उलझ गए या कुछ ऐसा ही हुआ. लेकिन मैं यह नहीं कह सकती हूं कि वास्तव में क्या हुआ.” टर्नबुल ने कहा कि अधिकारियों ने मोपार्ती की तलाश बंद कर दी क्योंकि ‘‘उनके लापता होने को लेकर कोई रहस्यमय परिस्थिति या किसी गडबडी की आशंका नजर नहीं आई.” उन्होंने कहा कि मोपार्ती के मामले को खुद से लापता होने का मामला माना जा रहा है, लेकिन क्षेत्र से उनके अनजान होने तथा उनके अवसाद से पीडित होने को देखते हुए विभाग ने ‘‘उनका पता लगाने के लिए उपलब्ध सभी संसाधनों” का सहारा लिया. शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘परिवार के सदस्यों ने संकेत दिया कि मोपार्ती अवसाद से पीडित थे.”

वहीं, दुर्गा ने तलाशी अभियान खत्म किए जाने से चंद घंटे पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पिता अत्यंत खुश थे. वह नृत्य कर रहे थे. वह काफी प्रसन्नचित थे.” उन्होंने कहा कि शनिवार को लोग जब जाने की तैयारी कर रहे थे तो उनके पिता ने परिवार के एक सदस्य से कहा कि वह थोडा घूमकर आ रहे हैं. दुर्गा ने कहा कि जब वह वापस नहीं लौटे तो परिवार ने पुलिस बुलाने से पहले 10 मील तक उनकी तलाश की. मोपार्ती को जब अंतिम बार देखा गया तो तब वह पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में थे. शनिवार और रविवार को शेरिफ विभाग, कैलिफोर्निया हाईवे पैट्रोल और कोस्ट गार्ड यूनिटों के तलाशकर्मियों ने उनकी गहन तलाश की. सोमवार को एक विमान से भी उनकी खोज की गई और शेरिफ के खोजी कुत्ते को भी इस काम में लगाया गया.

दुर्गा और उनके पति ने मोपार्ती के मिलने तक अपना हनीमून स्थगित कर दिया है. दुर्गा ने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही बात है कि मेरे पिता लापता हैं. दिमाग में इसके अलावा और कोई बात नहीं है.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel