वाशिंगटन : सीआईए के निदेशक जॉन ब्रेनॉन ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर चुके हैं और उनके पास थोडी मात्रा में क्लोरीन और मस्टर्ड गैस बनाने की क्षमता है. यह जानकारी मीडिया में आई एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई है.
ब्रेनान ने सीबीएस न्यूज को बताया, ‘‘ऐसा कई बार हुआ है, जब आईएसआईएल ने युद्ध के मैदान में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है.” सीबीएस न्यूज ने रविवार को प्रसारित होने वाले खबरों पर आधारित कार्यक्रम ‘60 मिनट्स’ में दिए गए साक्षात्कार के कुछ अंश जारी किए हैं.
आपको बता दें कि अमेरिका के एक अधिकारी ने पिछले साल ही बताया था कि इस्लामिक स्टेट इराक़ और सीरिया में रासायनिक हथियार न केवल बना रहा है बल्कि इस्तेमाल भी कर रहा है. इस्लामिक स्टेट के पास एक पूरी टीम है जो सिर्फ रासायनिक हथियार बनाने का काम करती है. वे मस्टर्ड एजेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इराक-सीरिया सीमा पर कम से कम चार मौकों पर मस्टर्ड का इस्तेमाल देखा है.