वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ ‘‘प्रभावी तरीके से’ काम करके भारतीयों के हितों को आगे बढ़ा सकते हैं. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं से कहा कि अपने प्रशासन के अंतिम वर्ष में ओबामा भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखेंगे.
अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि निस्संदेह प्रधानमंत्री मोदी जब इस जिम्मेदारी को गंभीरता से ले रहे हैं कि उन्हें अपने देश के नागरिकों के लिए काम करना है तो ऐसे में आपके लिए यह अच्छा संकेत होना चाहिए कि वह राष्ट्रपति ओबामा के साथ प्रभावशाली तरीके से काम करके भारतीयों के हितों को आगे बढ़ा सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘ और यह अच्छी बात है. यह हम दोनों देशों के लिए अच्छी बात है. यह हम दोनों देशों के नागरिकों के लिए अच्छी बात है.
मैं उम्मीद करता हूं कि राष्ट्रपति इन संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों को तलाशना जारी रखेंगे.’ अर्नेस्ट ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपके सामने उल्लेख करने वाली एक सबसे अच्छी बात वह हालिया अवसर है जब राष्ट्रपति ओबामा ने जलवायु वार्ता के संदर्भ में पेरिस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.’ उन्होंने कहा कि उस समय एक समझ थी कि एक महत्वाकांक्षी जलवायु समझौते को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने में भारत सरकार एक बड़ी बाधा हो सकती है.
उन्होंने कहा, ‘‘ बैठक के दो सप्ताह के भीतर महत्वाकांक्षी जलवायु समझौता कर लिया गया था.’ अर्नेस्ट ने बताया कि ओबामा ने मोदी को 31 मार्च से एक अप्रैल तक होने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. राष्ट्रपति ओबामा वर्ष 2015 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे और प्रधानमंत्री मोदी ने भी पिछले साल सितंबर में अमेरिका की यात्रा की थी.