वाशिंगटन : ओबामा ने ब्राजील के राष्ट्रपति डिल्मा राउसेफ को फोन कर हाल ही में जीका वायरस के फैलने को लेकर साझा चिंताओं पर चर्चा की. व्हाइट हाउस ने इस संबंध में बताया, ‘‘ दोनों नेताओं ने जीका पर मौजूदा जानकारी को और बढाने, उन्नत अनुसंधान, बेहतर टीका विकसित करने के काम में तेजी लाने और वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए अन्य तकनीकों को विकसित करने के सामूहिक प्रयासों पर सहमति व्यक्त की. ” ओबामा और राउसेफ ने इस बात पर सहमति जताई कि इस संक्रामक रोग से और व्यापक तरीके से निपटने के लिए क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षमताओं का निर्माण करने को प्राथमिकता बनाया जाए.
होमलैंड सुरक्षा और सरकारी समिति के सदस्य टॉफ कॉर्पर ने कहा, ‘‘ इबोला की तरह ही हमें जीका पर काबू पाने के लिए भी मिलकर प्रयास करने चाहिए। संघीय सरकार को जीका और अन्य गंभीर विकृतियों के बीच संबंधों को पता लगाने के प्रयाय भी जारी रखने चाहिए। ” इस वायरस का संबंध जन्मजात विकृति से है, जिसके तहत बच्चे छोटे सिर के साथ पैदा होते हैं और इस कारण मस्तिष्क का विकास सीमित हो जाता है. यह मच्छर के काटने से होने वाला घातक संक्रमण है.
सीडीसी ने कहा कि जीका एक बीमारी है, जो कि जीका वायरस से फैलती है. यह वायरस प्रमुख तौर पर मच्छर की संक्रमित एडीज प्रजाति के काटने से फैलता है. जीका के आम लक्षण बुखार, शरीर पर चकत्ते, जोडों का दर्द और आंखें लाल होना है.