23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IS विश्व पर बढ़ायेगा हमला, अमेरिका ने किया खुलासा

वाशिंगटन : इस्लामिक स्टेट पर इराक और सीरिया में दबाव बढ़ते जाने के कारण आईएस जिहादी विश्वभर में अपने हमले बढ़ा सकते हैं. एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने यह चेतावनी दी है. पश्चिम एशिया अभियानों की निगरानी कर रही सेना की सेंट्रल कमांड की अध्यक्षता कर रहे जनरल लॉयड ऑस्टिन ने कल तर्क दिया कि […]

वाशिंगटन : इस्लामिक स्टेट पर इराक और सीरिया में दबाव बढ़ते जाने के कारण आईएस जिहादी विश्वभर में अपने हमले बढ़ा सकते हैं. एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने यह चेतावनी दी है. पश्चिम एशिया अभियानों की निगरानी कर रही सेना की सेंट्रल कमांड की अध्यक्षता कर रहे जनरल लॉयड ऑस्टिन ने कल तर्क दिया कि इस सप्ताह इस्तांबुल और जकार्ता की तरह हाल में हुए आईएस के हमले दरअसल इस बात का सबूत हैं कि यह समूह कमजोर हो रहा है.

ऑस्टिन ने फ्लोरिडा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईएसआईएल ने इराक और सीरिया में रक्षात्मक मुद्रा अपना ली है. उन्होंने कहाकि इसके अलावा हम उसे आतंकवाद के कृत्यों पर और निर्भर होता देख सकते हैं जैसा कि हमने इस सप्ताह बगदाद और तुर्की और हाल में जकार्ता में देखा. आईएस समूह ने 2014 और 2015 में इराक और सीरिया के कई इलाकों और कई शहरों पर कब्जा कर लिया था लेकिन हाल में उसे इन इलाकों में कई झटकों का सामना करना पडा है. इनमें प्रमुख इराकी शहर रमादी भी शामिल है, जहां से अमेरिका समर्थित स्थानीय बलों ने इसे खदेड़ दिया.

अमेरिका के नेतृत्व वाला गठबंधन आईएस के तेल के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा रहा है. गठबंधन ने सीरिया में अवैध कच्चा तेल लाने और ले जाने वाले सैकडों ट्रकों को नष्ट कर दिया और इसे अलावा इस सप्ताह उसने इराक के मोसुल में एक वित्तीय प्रतिष्ठान में विस्फोट कर दिया। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि वहां लाखों डॉलर नकदी थी. उन्होंने कहा कि आईएस समूह इस तरह के नुकसानों से ध्यान भटकाने के लिए विदेशों में गतिविधियां बढा रहा है. ऑस्टिन ने कहा, कि आईएसआईएल बढती विफलताओं से ध्यान भटकाना चाहता है. उन्होंने कहा कि यह समझना अहम है कि इन आतंकी कृत्यों का अभिप्राय जरुरी तौर पर आईएसआईएल का मजबूत होना नहीं है. उन्होंने कहा कि आईएसआईएल एक आतंकी संगठन है और इन हमलों को करके, वह विफलताओं की पृष्ठभूमि में अपराजेयता की छवि बनाने की कोशिश में है. इसलिए समग्र रुप से कहा जाए तो हम प्रगति कर रहे हैं. पेंटागन के प्रमुख एश्टन कार्टर ने कहा कि वह सिफारिश करेंगे कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ऑस्टिन की जगह लेने के लिए जनरल जोसेफ वोटल को नामित करें.

फिलहाल वोटल स्पेशल ऑपरेशन्स कमांड के प्रमुख हैं. उनका नामांकन आईएस जिहादियों के खिलाफ अमेरिकी कमांडो द्वारा क्षेत्र शुरु किए गए हमलों में विशेष अभियान सैनिकों द्वारा निभाई जा रही पहले से बडी भूमिका को रेखांकित करेगा. कार्टर ने कहा कि जनरल वोटल के पास गहरा राजनीतिक, सैन्य अनुभव है, जो कि विदेशी सरकारों और सेनाओं के साथ काम करने में कारगर है. इसलिए वोटल सेंटकॉम जटिल चुनौतियों से निपटने में बेहद सक्षम हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel