11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकी मसूद अजहर अब भी पाकिस्तान में ”आजाद”, कल नहीं होगी सचिव स्तर की वार्ता

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली :पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकवादी हमले के बाद पैदा हुई अनिश्चितता के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता कल इस्लामाबाद में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगी. वहीं, अब इस बात की संभावना मजबूत हो गयी है कि विदेश सचिव स्तर की वार्ता से पहले दोनों देशों […]

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली :पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकवादी हमले के बाद पैदा हुई अनिश्चितता के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता कल इस्लामाबाद में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगी. वहीं, अब इस बात की संभावना मजबूत हो गयी है कि विदेश सचिव स्तर की वार्ता से पहले दोनों देशों के एनएसए में मुलाकात व वार्ता हो. आज भारतीय मीडिया में इस आशय की खबर आयी है कि पठानकोट एयरबेस हमले के संदर्भ व पाक की कार्रवाई को लेकर भारतीय एनएसए अजीत डोभाल पाकिस्तानी एनएसए के संपर्क में हैं.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने आज अपने प्रेस कान्फ्रेंस में जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर की गिरफ्तारी संबंधी मीडिया रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की. साथ ही कहा कि कल होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगी. इसके लिए भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर यहां आने वाले थे.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वार्ता का कार्यक्रम फिर से निर्धारित करने के लिए दोनों पक्ष विचार विमर्श कर रहे हैं.

खलीलुल्ला ने अजहर की हिरासत संबंधी प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा, ‘‘मुझे ऐसी किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. मेरे पास कल पीएमओ द्वारा जारी किए गए बयान के अलावा कुछ भी नहीं है.’ऐसे में अब सबकी नजरें आज शाम पांच बजे भारत के विदेश मंत्रालय के प्रेस कान्फ्रेंस पर टिकी है.

Undefined
आतंकी मसूद अजहर अब भी पाकिस्तान में ''आजाद'', कल नहीं होगी सचिव स्तर की वार्ता 4


रिश्तों को बेपरटरी करने पर आमदा जैश ए मोहम्मद


पाकिस्तान में पोषित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद एक बार फिर भारत पाकिस्तान संबंधों को बेपटरी कर रहा है. 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अफगानिस्तान से लौटते वक्त अचानक लाहौर में रुके और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी व उनकी नातीन की शादी में शामिल हुए तो भारत पाकिस्तान के रिश्तों का ठहराव खत्म होकर एक खुशनुमा दौर शुरू होने की संभावना मजबूत हुई थी.पर, हफ्ते भर के अंदर जैश ए मोहम्मद के फिदायीन आतंकियों ने भारत के पठानकोट एयरबेस पर हमला कर दिया, जिसमें सात जवान शहीद हो गये.

भारत के अंदर इस आतंकी हमले पर स्वभाविक रूप से कड़ी प्रतिक्रिया हुई है. भारत सरकार ने पठानकोट मामले में सबूत देकर पाकिस्तान की सरकार को आतंकियों पर कार्रवाई करने को कहा है.

Undefined
आतंकी मसूद अजहर अब भी पाकिस्तान में ''आजाद'', कल नहीं होगी सचिव स्तर की वार्ता 5

पाकिस्तान अबतक कर चुका है तीन उच्च स्तरीय बैठकें

भारत के इस कड़े तेवर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अबतक तीन बार उच्च स्तरीय बैठक कर चुके हैं. प्रधानमंत्री शरीफ ने बुधवार को पठानकोट मामले पर सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक की, जिसमें विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाह जनरल नसीर खान जंजुआ, सेना प्रमुख राहिल शरीफ सहित खुफिया व सुरक्षा बलों के प्रमुख शामिल हुए. इस बैठक के बाद पाक पीएमओ ने बयान जारी किया था कि जैश ए मोहम्मद के खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं और उसके दफ्तरों पर नजर रखी जा रही है और उन्हें सिल भी किया गया है व कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. शाम में पाक पीडिया के हवाले से खबर आयी कि जैश के चीफ अजहर मसूद को हिरासत में लिया गया है पर इसकी अाधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी.


ऐसे में भारत सरकार ने रात में ऐसी खबर की अाधिकारिक पुष्टि नहीं किये जाने का बयान जारी किया, जिसकी आज पाकिस्तान ने पुष्टि कर दी. कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज में दो घंटे लंबी बैठक चली थी, जिसमें पठानकोट एयरबेस हमले के बाद पाकिस्तानी कार्रवाई पर गहन मंत्रणा दोनों नेताओं ने की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel