27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत पर पठानकोट जैसे हमले होते रहेंगे : मुशर्रफ

इस्‍लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. भारत के खिलाफ मुशर्रफ ने कहा कि जब तक कश्मीर मुद्दे का हल नहीं होगा, पठानकोट जैसे हमले होते रहेंगे. परवेज मुशर्रफ पहली बार भारत पर शब्‍द वार नहीं कर रहे हैं, वह पहले भी इस […]

इस्‍लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. भारत के खिलाफ मुशर्रफ ने कहा कि जब तक कश्मीर मुद्दे का हल नहीं होगा, पठानकोट जैसे हमले होते रहेंगे. परवेज मुशर्रफ पहली बार भारत पर शब्‍द वार नहीं कर रहे हैं, वह पहले भी इस प्रकार के बयान दे चुके हैं. एक पाकिस्‍तानी टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में मुशर्रफ ने कहा कि ‘पठानकोट मामले में भारत कुछ ज्यादा प्रतिक्रियाएं दे रहा है. इस तरह के हमले भविष्य में भी होते रहेंगे.’

मुशर्रफ ने कहा, ‘आतंकवाद भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में में हैं. हम भी इसके पीड़ित हैं, इसलिए पठानकोट जैसे मसले पर बहुत ज्यादा प्रतिक्रिया देने से कुछ नहीं होगा. निश्चित तौर पर हमें इस पर नियंत्रण करना चाहिए. पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह शासक ने कहा कि भारत में जब भी कोई आतंकी हमला होता है, सबसे पहले पाकिस्तान का नाम लिया जाता है. लेकिन भारत आतंकवाद से अछूता नहीं है. भारत में भी चरमपंथी हैं.

उन्होंने कहा, ‘भारत आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर इस तरह दबाव नहीं बना सकता. बेशक हमारा देश छोटा है, लेकिन हमारा भी आत्मसम्मान है. भारत में ऐसे बहुत सारे इलाके हैं, जहां पर उग्रवाद पनप रहा है. मुशर्रफ ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान पर भी जोरदार प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘हम भी आपको वहीं मारेंगे, जहां आपको तकलीफ होगी. आप किसी तरह की गलतफहमी में नहीं रहें.’

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को आर्मी डे सेलिब्रेशन में पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा था, ‘यदि कोई आपको नुकसान पहुंचाता है, तो उसे भी उसी जगह नुकसान पहुंचाया जाना चाहिए.’ पर्रिकर ने कहा था कि जिसने दर्द दिया है उसे भी दर्द दिया जायेगा. आज अपने अंतिम भाषण में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भी कहा कि पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान आतंकियों के लिए स्‍वर्ग के समान हैं. इन देशों को आतंकियों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें