21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्मनी में रहता था पेरिस पुलिस स्टेशन पर अटैक करने वाला

बर्लिन : पेरिस पुलिस स्टेशन पर गत सप्ताह हमले की साजिश करने वाला व्यक्ति जर्मनी में एक आश्रयघर में रहता था. जर्मन जांचकर्ताओं ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जर्मनी की जांसलर एंजेला कर्केल का युद्ध शरणार्थियों के प्रति उदारवादी रुख कमजोर पड़ रहा है. उत्तरी पेरिस में गुरुवार को पुलिस स्टेशन पर […]

बर्लिन : पेरिस पुलिस स्टेशन पर गत सप्ताह हमले की साजिश करने वाला व्यक्ति जर्मनी में एक आश्रयघर में रहता था. जर्मन जांचकर्ताओं ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जर्मनी की जांसलर एंजेला कर्केल का युद्ध शरणार्थियों के प्रति उदारवादी रुख कमजोर पड़ रहा है. उत्तरी पेरिस में गुरुवार को पुलिस स्टेशन पर हमला करने की कोशिश करने के बाद पुलिस ने इस व्यक्ति को गोली मार दी थी. जिससे इसकी मौत हो गयी.

व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो के कार्यालय पर हुए आतंकवादी हमले के ठीक एक साल बाद यह हमला हुआ. शार्ली हेब्दो के कार्यालय पर पिछले साल किये गये हमले ने पूरे पेरिस को हिला कर रख दिया था. 7 जनवरी 2015 को हुए इस हमले में 12 लोग मारे गये थे. पुलिस स्टेशन पर हुए हमले की जांच में जुटे जर्मन जांचकर्ताओं ने कल रेकलिंगॉसेन स्थित शरणार्थियों के लिए बने एक अपार्टमेंट में छापा मारा था. बयान में यह कहा गया कि आश्रयस्थल में कोई भी व्यक्ति नहीं रहता था. लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी और आगे किसी और हमले की साजिश प्रतीत नहीं होती. मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि संदिग्ध का नाम एक शरणार्थी के तौर पर दर्ज किया गया है.

बहरहाल, फ्रांस के गृहमंत्री बर्नार्द काजनव ने जर्मनी के दावों पर शंका जाहिर करते हुए फ्रांस को बताया कि मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि यह सही ही है. उन्होंने मीडिया से भी व्यक्ति की पहचान बताते समय बहुत सावधानी बरतने को कहा है. वहां की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी डीपीए ने नार्थ राइन-वेस्टफेलिया की अपराध पुलिस सेवा के प्रमुख उवे जैकब के हवाले से बताया कि संदिग्ध पहली बार 2013 में फ्रांस से जर्मनी आया था जहां इससे पहले वह पांच सालों के लिए कम से कम तीन अलग-अलग नागरिकता के आधार पर अवैध रूप से रहा था.

वह वास्तविक रूप से कौन है इसे लेकर हम आश्वस्त नहीं हैं.वेल्त एम सोनताग ने कहा कि व्यक्ति ने आश्रयस्थल की दीवार पर इस्लामिक स्टेट का प्रतीक उकेरा था और आश्रय स्थल में उसका वाजिद सालिही दर्ज था. बहरहाल, फ्रांसीसी जांचकर्ताओं ने शुक्रवार को बताया कि संदिग्ध के घरवालों ने उसकी पहचान कर ली है, बताया जाता है कि वह ट्यूनिशिया का रहने वाला तारेक बेलगैसेम है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel