बीजिंग : पूर्वोत्तर चीन के निंगशिया हुई स्वायत्त क्षेत्र में आज एक बस में आग लग जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और 30 से अधिक लोग घायल हो गये.यिंचुआन शहर की हेलान काउंटी में एक फर्नीचर मॉल के निकट एक बस में सुबह करीब सात बजे (स्थानीय समयानुसार) आग लग गयी.
सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में जांच जारी है.अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.