आशुतोष के पांडेय
पटना : बिहार में बहार हो नीतीशे कुमार हो. यह गाना बनाया गया था चुनाव में प्रचार के लिए लेकिन अब यह जीत का टाइटिल बन गया है. दोपहर के 12 बजे हैं. हम खड़े हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर. जहां लोगों के साथ मीडियावालों का हुजूम उमड़ा है. मीडिया में महागंठबंधन के जीत का रूझान आ रहा है. दूसरी ओर उत्साह चरम पर है. बिहार की सियासत में नीतीश कुमार की यह तीसरी पारी है. आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.
मुख्यमंत्री आवास लाइव
आवास के ठीक बाहर राज्यसभा सांसद और पवन वर्मा किसी अंग्रेजी चैनल से बात कर रहे हैं. वो बता रहे हैं कि हम तो पहले से आश्वस्त थे. आवास के बाहर होली-दिवाली एक साथ मन रही है. कार्यकर्ता एक दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं. पटाखों के शोर में न्यूज चैनल के रिपोर्टरों की आवाज दब सी जा रही है. कार्यकर्ताओं का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आवास पर बधाई देने के लिएपहुंचे शिक्षा मंत्री पी. के शाही से बातचीत होती है. वह बताते हैं कि बिहार में संप्रदायिकता की राजनीति नहीं चली. बीजेपी वाले ओछी राजनीति करते रहे. जनता ने नाकार दिया. मीडिया के पूछने पर पी. के. शाही कहते हैं कि आवश्कता पड़ने पर नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में लीड करेंगे.
तभी दूसरी ओर से बैंड पार्टी के साथ कार्यकर्ता राष्ट्रधुन बजाते हुए नीतीश के जयकारे के साथ पहुंचते हैं. आवास के भीतर नीतीश कुमार के विश्वस्त लोगों के साथ बैठक चल रही है. अंदर मीडिया वालों को जाने की इजाजत नहीं. फिजां में सिर्फ और सिर्फ नीतीश का नाम गुंज रहा है. बाहर खड़े लोगों की निगाहें नीतीश कुमार के बाहर निकलने का इंतजार कर रही हैं. माहौल पूरी तरह महागंठबंधन मय दिख रहा है. कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर शहर में चक्कर लगाने के लिए निकल पड़े हैं. सिर्फ गूंज नीतीश और लालू के जिंदाबाद की.
लालू यादव आवास लाइव
दूसरी ओर उसी रोड यानी सर्कुलर रोड पर स्थित लालू यादव के आवास का नजारा थोड़ा अलग है. दरवाजे के सामने 13 साल का हासिम नगाड़ा और फूल माला लेकर बैठा हुआ है. उसे इंतजार है कि कब लालू प्रसाद यादव बाहर निकलें कि उनके लिए वह नागाड़ा बजाए. दूसरी ओर मोदी की मिमिक्री चल रही है. कार्यकर्ता आपस में खड़ा होकर एक को मोदी बनाते हैं. वह कार्यकर्ता मोदी स्टाइल में कहता है बिजली मिली. बिजली आई. मिली की नहीं मिली. रोजगार मिला.पलायन रुका. रुका या नहीं रुका. दूसरी ओर बाइक से आ रहे कार्यकर्ता नारा लगा रहे हैं देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो.
मोदी पाकिस्तान जाओ का नारा
तभी नीतीश कुमार के आवस की ओर से आ रहे कार्यकर्ताओं का नारा कान में पड़ता है मोदी पाकिस्तान जाओ. लालू आवास पर गेट बंद है किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. अंदर से कभी-कभार लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप का हाथ हिलता दिखता है और मीडिया के कैमरे उस ओर घूम जाते हैं. कार्यकर्ता बड़ी गाड़ियों के छत पर बैठकर आ रहे हैं. नारा वही है मोदी मुर्दाबाद,बीजेपी मुर्दाबाद और नीतीश जिंदाबाद. हां, यह जरूर है कि मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते वक्त कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक होता है.
तभी पटना एअरपोर्ट के लिए ऊपर से कोई हवाई जहाज भी गुजरता है तो कार्यकर्ता हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं जैसे लगता हो जहाज में भी पार्टी कार्यकर्ता सफर कर रहे हों. लालू के आवास पर जो आ रहा है वह छोटी-छोटी टाफियां लोगों को दे रहा है. वहीं टॉफी नीतीश के आवास पर भी पत्रकारों में बांटी जा रही है. कुल मिलाकर माहौल पूरी तरह विजय श्री का टिका लगने जैसा है. कार्यकर्ता बस लालू यादव के आवास से बाहर निकलने के इंतजार में हैं

