23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दूसरे की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच रहीं पार्टियां

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण खत्म हो चुका है. चौथे चरण के चुनाव प्रचार में नेताओं के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. विवादास्पद बयानों का दौर जारी है. इसी क्रम में बिहार में एनडीए और महागंठबंधन दोनों दलों के नेता एक दूसरे की शिकायतों के साथ चुनाव आयोग के पास पहुंच […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण खत्म हो चुका है. चौथे चरण के चुनाव प्रचार में नेताओं के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. विवादास्पद बयानों का दौर जारी है. इसी क्रम में बिहार में एनडीए और महागंठबंधन दोनों दलों के नेता एक दूसरे की शिकायतों के साथ चुनाव आयोग के पास पहुंच गये हैं.

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी के साथ बीजेपी नेताओं के एक दल ने सांप्रदायिक और जातिवाद वाले बयान के मामले पर महागंठबंधन नेताओं की शिकायत आयोग में दर्ज करायी है .बीजेपी ने महागंठबंधन पर बिहार का चुनावी माहौल बिगाड़ने और माहौल को सांप्रदायिकरण करने का आरोप लगाया है.

जबकि अमित शाह के पाकिस्तान वाले बयान आने के बाद महागंठबंधन के नेता इसे बिहार का अपमान बताते हुए अपना विरोध दर्ज कराने चुनाव आयोग पहुंच गए हैं. गौरतलब हो कि अमित शाह ने गुरुवार को कहा था कि अगर गलती से बीजेपी यह चुनाव हार जाती है तो पाकिस्तान में पटाखे जलाए जांएगें.

बिहार विधानसभा चुनाव में विवादास्पद बयानों के बाद एक दूसरे की शिकायत को लेकर नेताओं का आयोग के पास पहुंचना जारी है. ऊपर से लालू प्रसाद यादव ने यह बयान भी जारी कर दिया है कि अमित शाह ने बिहार के सारे नागरिकों को पाकिस्तानी बताया है. महागंठबंधन के सभी नेता यह कह रहे हैं कि बिहार में बीजेपी की जमीन खिसक चुकी है. इसलिए बीजेपी में धार्मिक ध्रुवीकरण के आधार पर बिहार चुनाव को प्रभावित करना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें