नयी दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावकेतीसरेचरण केलिए मतदान28अक्टूबरको होना हैं.इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल नेमंगलवारकोबिहारके मुख्यमंत्री एवं महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमारकेपक्ष में मतदान करने की अपील की हैं. अरविंदकेजरीवाल ने आज ट्वीटकर बिहारके युवाओं से अपील किया है और कहाकि नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए उनके पक्ष में मतदान करें.
I appeal to the brothers n sisters of Bihar to vote to make Nitish ji the CM of Bihar
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2015
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल की ओर उन्हें समर्थन देने के लिए ट्वीट कर उनको धन्यवाद दिया हैं. इससे पहले दूसरे चरण के मतदान से पहले भी अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहाथा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपाबिहार चुनाव बुरी तरह हारने जा रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य की सत्ता संभालेंगे. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि मेरी सूचना के मुताबिक,पीएम मोदी बिहार चुनाव बुरी तरह हारने जा रहे हैंऔर नीतीशकुमार चुनाव जीत रहे हैं.वहीं, केजरीवाल ने अगस्त में दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया था. हालांकि विधानसभा चुनाव में उन्होंने जदयू के लिए प्रचार नहीं किया.
Thank you Arvind Ji for your support & best wishes. https://t.co/Gb9E2lZ2ax
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 27, 2015