Dhanbad News : मालकेरा में शुक्रवार को टाटा स्टील फाउंडेशन ने नौ आंगनबाड़ी केंद्रों को शिक्षण और खेल सामग्री दी . फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि अब बच्चों को बेहतर प्री-स्कूल शिक्षा और मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी शारीरिक और बौद्धिक विकास में सहायता मिलेगी. फाउंडेशन की ओर से दी गयी सामग्री में 24 विभिन्न प्रकार की शिक्षण किट और खेल सामग्री शामिल हैं. उसमें खासकर शैक्षिक खिलौने, चार्ट, ब्लॉक, पजल्स, ड्राइंग सामग्री और आउटडोर खेल उपकरण आदि शामिल थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न महतो विशेष रूप से उपस्थित थे. टाटा स्टील फाउंडेशन की उन्होंने सराहना की. मौके पर डीएसडब्ल्यू स्नेहा कश्यप, बीडीओ लक्षण यादव, टाटा स्टील की प्रशासनिक हेड श्वेता मिश्रा, सीडीपीओ अलका रानी, टीएमएच की रेखा सिंह, मुखिया अंजना देवी और विनोद रजक, टीएसएफ यूनिट हेड राजेश कुमार, सिजुआ ग्रुप इंचार्ज विपिन चौधरी, पूर्व जिप सदस्य जीतेश रजवार, विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, टिंकू तिवारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

