हिरणपुर. खिदिरपुर निवासी एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. इसे लेकर हिरणपुर थाने में आवेदन दिया है. पीड़िता के अनुसार उसकी शादी 26 फरवरी 2024 को ढोडिया निवासी संजीत साहा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी. शादी के दौरान उसके पिता ने उपहार स्वरूप सभी आवश्यक सामान दिए थे. शादी के कुछ ही दिनों बाद उसे पता चला कि उसके पति का प्रेम-प्रसंग चल रहा है, जब उसने इस बात का विरोध किया, तो उसके पति, देवर सुजीत साहा, सास मोलिका साहा और ससुर आयन साहा द्वारा उसके साथ लगातार मारपीट की जाने लगी. उससे एक लाख रुपये दहेज की मांग की जाने लगी. पीड़िता ने बताया कि वह उस समय दो माह की गर्भवती थी, लेकिन आरोप है कि पति और सास ने उसे जबरन गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे उसका गर्भ नष्ट हो गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए उसने पुलिस की शरण ली और शिकायत दर्ज कराई. मामले में हिरणपुर थाना में केस नंबर 119/2025 दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपों की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

