31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, किस दिन करें महाअष्टमी का उपवास

नवरात्र में महाअष्टमी के उपवास का खासा महत्व है. इसदिन हजारों लोग देवी की विशेष आराधना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां की आराधना करने लोगों के बच्चे दीर्घायु होते हैं. यही कारण है कि कई लोग इस व्रत को निर्जला भी रखते हैं. लेकिन इस वर्ष तिथि का क्षय होने के […]

नवरात्र में महाअष्टमी के उपवास का खासा महत्व है. इसदिन हजारों लोग देवी की विशेष आराधना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां की आराधना करने लोगों के बच्चे दीर्घायु होते हैं. यही कारण है कि कई लोग इस व्रत को निर्जला भी रखते हैं. लेकिन इस वर्ष तिथि का क्षय होने के कारण लोगों में संशय की स्थिति है, कि उपवास किस दिन करें. लोगों की इस शंका का समाधान करने के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम ने पंडिय विष्णु वल्लभनाथ मिश्रा से बातचीत की. उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि इस वर्ष महाअष्टमी का पूजन किस दिन और कैसे करें.

कब करें उपवास
पंडित मिश्रा के अनुसार इस वर्ष प्रतिपदा दो दिन रहा, जिसके कारण तिथियों का क्षय हुआ है. इस वर्ष मंगलवार सुबह 9.48 से अष्टमी तिथि प्रारंभ हो रही है, जो बुधवार सुबह 8.50 तक बनी रहेगी. अत: व्रती इस बात का ध्यान रखें कि उपवास बुधवार को करना है. संधि पूजन इसी समय पर होगा. व्रत करने वाले अष्टमी का पूजन इस समय से पहले समाप्त कर लें. जिन्हें दीपदान करना हो, वे इस समय अपनी इच्छा अनुसार 108 से लेकर जितना चाहें , दीपदान कर सकते हैं.उपवास करने वाले गुरुवार को ही पारण करें, क्योंकि सनातन धर्म में किसी भी तिथि को उदया तिथि से मान्य माना जाता है.
कैसे करें पूजन
महाअष्टमी के दिन पूजन के लिए सबसे पहले स्नान करके खुद को शुद्ध कर लें. फिर मां का पूजन विधि विधान से करें. इसके लिए आप मां अंबिका के लिए वस्त्र, नैवेद्य, पूजन सामग्री का इंतजाम कर लें. पूजन सामग्री में धूप, दीप, पुष्प, सिंदूर, अबीर, चंदन, रोली रख लें. इसके अतिरिक्त मां को चढ़ाने के लिए चुनरी ,साड़ी आदि रख लें. फिर शुद्ध मन से मां के सामने इन मंत्रों के साथ
श्वेते वृषे समारूढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोदया॥
भक्ति निवेदन करें और उन्हें तमाम सामग्री अर्पित करें. फिर घर परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगे और शुद्ध अंतकरण से मां की आराधना करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें