पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान की समाप्त होने के साथ ही एनडीए और महागंठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ट्वीट कर भ्रष्टाचार के मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. ललित गेट एवं व्यापमं घोटालों का हवाला देते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि पीएम मोदी के कथनी और करनी में बहुत फर्क है. इसके साथ ही नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में प्रचार करने और भाषण का अभ्यास करने आते है. लेकिन भ्रष्टाचार के मामलों पर भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं बोलते है.
He’s preaching about corruption and probity in public life, but as on all other counts here too his actions don’t match his words.
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 13, 2015
महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीटर पर मोरचा खोलते हुए भाजपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के दौरान भ्रष्टाचार के मामलों पर जमकर बोलते है. लेकिन जब बात ललित गेट और व्यापमं मामलों की आती है तो वे कुछ भी नहीं कहते हैं. नीतीश ने कहा कि पीएम मोदी सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी की वकालत करते है लेकिन जब बात भाजपा नेताओं से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों की आती है तो वे मौन रहते है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कहने और करने में अंतर साफ तौर दिखाई देता है.
Rattled by imminent defeat in Bihar Modiji forced to muster courage &talk of corruption that wasn’t in his discourse since LalitGate&Vyapam
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 13, 2015