21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैलिफोर्निया : ”डिजीटल इंडिया” के कार्यक्रम में बोले PM मोदी, फेसबुक-ट्विटर हमारे नये पड़ोसी

सैन जोस (कैलिफोर्निया):कैलिफोर्निया के सैन होज़े में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेक्‍नोलॉजी कंपनियों के टॉप सीइओ के साथ डिजिटल डिनर में शामिल हुए. इस डिजीटल इंडिया के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और सोशल मीडिया के प्रभाव से प्रभावित होती दुनिया का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आप में दुनिया बदलने की क्षमता […]

सैन जोस (कैलिफोर्निया):कैलिफोर्निया के सैन होज़े में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेक्‍नोलॉजी कंपनियों के टॉप सीइओ के साथ डिजिटल डिनर में शामिल हुए. इस डिजीटल इंडिया के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और सोशल मीडिया के प्रभाव से प्रभावित होती दुनिया का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आप में दुनिया बदलने की क्षमता है. सोशल मीडिया दुनिया को प्रभावित कर रहा है. आज ट्विटर पर हर कोई रिपोर्टर बन गया है.

गूगल ने शिक्षकों को भी रिपोर्टर बना दिया है. मोदी ने कहा कि फेसबुक‍, ट्विटर और इंस्टाग्राम अब हमारे नये पड़ोसी बन गए हैं. आइओएस, विंडोज और एंड्रायड युवाओं के बीच बहस का मुद्दा बन गया है. मैं महिलाओं से डाउनलोड के बारे में सुनकर हैरान रह जाता हूं. सेल्फी विद डॉटर के माध्‍यम से लोगों ने अपने फोटो भेजे जो सचमुच आश्‍चर्य करने वाले थे.

पीएम मोदी ने कहा,आदिवासी महिलायें भी मोबाइल कैमरे से फोटो लेने लगी हैं. महाराष्‍ट्र के किसानों ने तो वॉट्स एप्प ग्रुप बनाकर खेती के तरीकों को साझा करने लगे हैं. सोशल मीडिया ने सामाजिक बंधनों को तोड़ दिया है. लोगों से जुड़ने के लिए नरेंद्र मोदी एप्प शुरू किया गया है. हम देश को डिजीटल कनेक्ट करना चाहते हैं. फ्री वाइ-फाई रेलवे स्टेशनों पर होना चाहिए. हाइवे के साथ-साथ आइवेज भी काफी जरूरी है.

पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने सबको पेंशन दिया. भारत में बीमा अब सबके लिए उपलब्ध है. हम पेपर लेस ट्रांजेक्शन के लिए काम कर रहे हैं. हमारी सरकार तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दे रही है. हमने गरीबों के लिए 18 करोड़ नये बैंक खाते खोलने का काम किया है. हम सरकार को पारदर्शी और प्रभावी बना रहे हैं. नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में अमेरिका के टॉप सीइओ के साथ सत्या नाडेला और सुंदर पिचई भी मौजूद थे.

2 दिन सिलिकन वैली के नाम

अमेरिका दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को सिलिकॉन वैली पहुंचे. ‘डिजिटल इंडिया’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहम सपनों में से एक है जिसे पूरा करने के क्रम में उन्होंने खासतौर पर अपनी अमेरिका यात्रा के 2 दिन सिलिकन वैली के नाम किए हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक से मुलाकात करके उनके साथ समय बिताया और अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की बातें साझा की.एप्पल के मौजूदा सीईओ टिम कुक ने भी पीएम मोदी के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की और कहा कि उनकी कंपनी का भारत के साथ खास रिश्ता रहा है. हमारे संस्थापक स्टीव जॉब्स प्रेरणा लेने भारत गए थे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला मोटर्स के ऑफिस का भी दौरा किया.सैन जोसमेंमोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के साथ ही गूगल के सीइओ सुंदर पिचई से भी मुलाकात की.

गर्मजोशी से भारतीय समुदाय से मिले पीएम

मोदी के सैन जोस एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कैलिफोर्निया के मेयर सैम लिकार्डो ने अपनी पत्नी और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मोदी के समर्थन में नारे लगाए गए साथ ही लोग हाथ में बैनर लिए पाये गए जिसमें लि खा था ‘अमेरिका मोदी को प्यार करता है’. इसके बाद मोदी ने होटल फेयरमॉन्ट में आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लिया जहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मोदी ने सिख और गुजराती समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. कई लोगों ने इस दौरान मोदी के साथ सेल्फी ली. उल्लेखनीय है कि बीते 33 सालों में सिलिकॉन वैली पहुंचने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें