लाहौर : जमात उद् दावा प्रमुख हाफिज सईद ने आज कड़ी सुरक्षा के बीच यहां कद्दाफी स्टेडियम में ईद-उल-अजहा की नमाज की अगुवाई करते हुए पाकिस्तान सरकार की आलोचना की और कहा कि वह कश्मीरियों के समर्थन के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर रही है.
Advertisement
हाफिज सईद ने पाकिस्तान को कोसा
लाहौर : जमात उद् दावा प्रमुख हाफिज सईद ने आज कड़ी सुरक्षा के बीच यहां कद्दाफी स्टेडियम में ईद-उल-अजहा की नमाज की अगुवाई करते हुए पाकिस्तान सरकार की आलोचना की और कहा कि वह कश्मीरियों के समर्थन के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान सरकार को कश्मीरियों के आजादी के संघर्ष […]
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान सरकार को कश्मीरियों के आजादी के संघर्ष में उनका पूरी तरह समर्थन करना चाहिए।” सरकार सईद को ही सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही बल्कि पूरे देश में और खास तौर से पंजाब में उसकी जनसभाओं को भी सुरक्षा दे रही है. सईद लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है और उसके सिर पर एक करोड अमेरिकी डॉलर का इनाम है.उसने कहा कि लोगों को आगे आकर कश्मीरियों के मकसद में सहयोग करना चाहिए.
सईद ने कहा कि भारत को यह समझना चाहिए कि कश्मीरी क्या चाहते हैं और वह उन्हें ज्यादा दिन तक अपने शासन के अधीन रहने के लिए मजबूर नहीं कर सकता.भारत का कहना है कि सईद 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता है. इस हमले में 166 लोगों की जानें गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement